बिजली : ग्रिड में डिमाण्ड गिरी, नहीं हुआ उत्पादन शुरू

झाँसी : मौसम में ठण्डक बढ़ने के कारण लगातार ग्रिड में बिजली की डिमाण्ड गिरती जा रही है। यही कारण रहा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 01:01 AM (IST)
बिजली : ग्रिड में डिमाण्ड गिरी, नहीं हुआ उत्पादन शुरू
बिजली : ग्रिड में डिमाण्ड गिरी, नहीं हुआ उत्पादन शुरू

झाँसी : मौसम में ठण्डक बढ़ने के कारण लगातार ग्रिड में बिजली की डिमाण्ड गिरती जा रही है। यही कारण रहा कि गुरुवार को भी पारीछा थर्मल पावर प्रोजेक्ट में विद्युत उत्पादन के आदेश नहीं आए।

मालूम हो कि ग्रिड में लगातार बिजली की डिमाण्ड कम हो रही है। इसका मुख्य कारण देश के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई बरसात को माना जा रहा है। ऐसे में रविवार से झाँसी के पारीछा थर्मल पावर हाउस में उत्पादन पूरी तरह बन्द कर दिया गया था। सम्भावना जताई जा रही थी कि गुरुवार को उत्पादन शुरू करने का आदेश ऊपर से आ सकता है। मुख्य महाप्रबन्धक मनोज सचान ने बताया कि रविवार को ही ग्रिड में डिमाण्ड 10 ह़जार 500 मेगावॉट पहुँच गई थी। इसलिए उत्पादन बन्द कराया गया था। गुरुवार की शाम लगभग 4 बजे ग्रिड में बिजली की डिमाण्ड लगभग 9,500 मेगावॉट आ गई। सम्भवत: इसलिए उत्पादन शुरू करने का आदेश नहीं आया। उन्होंने बताया कि रो़ज की तरह दो रैक कोयले की मिल रही है। हमारा कोयले का स्टॉक बढ़ रहा है।

मदन यादव

समय- 8.05 बजे

21 अक्टूबर

chat bot
आपका साथी