600 गाँव के 100 प्रतिशत को लगी पहली डो़ज

झाँसी : कोरोना टीकाकरण में जनपद ने अब तक ़िजले के 600 से अधिक गाँव और लगभग 200 नगर वॉर्ड में 100 फीस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:40 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:40 PM (IST)
600 गाँव के 100 प्रतिशत को लगी पहली डो़ज
600 गाँव के 100 प्रतिशत को लगी पहली डो़ज

झाँसी : कोरोना टीकाकरण में जनपद ने अब तक ़िजले के 600 से अधिक गाँव और लगभग 200 नगर वॉर्ड में 100 फीसद लोगों को पहली डो़ज लगवाते हुए अपनी भागीदारी निभाई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जनपद में 15 लाख लोगों को प्रतिरक्षित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। अब तक 11.12 लाख से अधिक लोग पहली डो़ज लगवा चुके हैं। 3.37 लाख लोगों ने दोनों डो़ज ले ली हैं। बड़ागाँव ब्लॉक के एमओआईसी डॉ. प्रशान्त ने बताया कि ब्लॉक में एक लाख से अधिक डो़ज लगाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी