आग का गोला बनने से बची बलसाड़-कानपुर एक्सप्रेस

फोटो : 21 जेएचएस 1 झाँसी : ट्रेन रोककर आग बुझाते रेलकर्मी। -जागरण ::: - धुआँ देखते ही टीटीई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:18 PM (IST)
आग का गोला बनने से बची बलसाड़-कानपुर एक्सप्रेस
आग का गोला बनने से बची बलसाड़-कानपुर एक्सप्रेस

फोटो : 21 जेएचएस 1

झाँसी : ट्रेन रोककर आग बुझाते रेलकर्मी। -जागरण

:::

- धुआँ देखते ही टीटीई ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी

- स्लीपर कोच के यात्रियों में मची अफरा-तफरी

झाँसी : गुरुवार को बलसाड़ से कानपुर की ओर जा रही ट्रेन भोपाल से निकलते ही बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। जब ट्रेन झाँसी की ओर बढ़ रही थी, ट्रेन के स्लीपर कोच से धुआं उठने लगा। गनीमत रही कि कोच में टिकिट चेकिंग कर रहे टीटीई ने समय रहते कोच के नीचे से उठता धुआँ देख लिया और चेन खींचकर ट्रेन को रोक कर अग्निशमन यन्त्र द्वारा कोच से उठ रही चिनगारी को बुझाया। इसके बाद ट्रेन झाँसी की ओर रवाना की गई।

सुबह 10.30 बजे भोपाल से रवाना हुई बलसाड़-कानपुर एक्सप्रेस (09243) अभी कुछ दूर ही निकली थी कि ट्रेन के एस-6 कोच में टिकिट चेकिंग कर रहे टीटीई सुनील कुमार को कोच के अन्दर धुएँ का गुबार ऩजर आया। उन्हें लगा कि ट्रेन में कुछ जल रहा है। छानबीन के बाद उन्हें पता लगा कि कोच के नीचे से ही धुआँ आ रहा है। वहीं, जब कोच के यात्रियों को इस बात की भनक लगी कि ट्रेन में आग लगी है तो उनमें अफरा-तफरी मच गई। कोच टीटीई ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका और अन्य रेल कर्मियों की सहायता से कोच के नीचे से निकल रही चिनगारी को बुझाया। प्रारम्भिक जाँच में पता चला है कि कोच में हॉट ऐक्सल के चलते चिनगारी उठने से धुआँ निकलने लगा था। ट्रेन के झाँसी पहुँचने पर रेल कर्मियों द्वारा उसकी जाँच की गई। इसके बाद ट्रेन को कानपुर के लिए रवाना किया गया।

फाइल : वसीम शेख

समय : 06 : 00

21 अक्टूबर 2021

chat bot
आपका साथी