कार में रखकर ले जा रहे थे गाँजा, 3 गिरफ्तार

फोटो : 20 जेएचएस 3 झाँसी : पुलिस गिरफ्त में आरोपी। ::: 0 निवाड़ी से झाँसी होते हुए जालौन ले जा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:11 PM (IST)
कार में रखकर ले जा रहे थे गाँजा, 3 गिरफ्तार
कार में रखकर ले जा रहे थे गाँजा, 3 गिरफ्तार

फोटो : 20 जेएचएस 3

झाँसी : पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

:::

0 निवाड़ी से झाँसी होते हुए जालौन ले जा रहे थे गाँजा

0 भाँग की दुकान की आड़ में एक आरोपी बेचता था गाँजा

झाँसी : गाँजा की तस्करी करने वाले गिरोह का पुलिस ने आज उस समय पर्दाफाश कर दिया, जब सूचना मिलने के बाद पुलिस ने थाने के सामने बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। एक कार से गाँजे की तस्करी हो रही थी। कार में सवार यह काम लम्बे समय से करते चले आ रहे थे। पुलिस ने कार को सी़ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

बड़ागाँव पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में कुछ लोग गाँजा लेकर झाँसी से जालौन की तरफ जा रहा है। इस पर थानाध्यक्ष बड़ागाँव परमेन्द्र कुमार सिंह ने थाने के सामने मुख्य रोड पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को देखकर एक आल्टो कार सवार सकपकाए और गाड़ी रोककर पीछे की तरफ भागने का प्रयास करने लगे। यह देख पुलिस ने कार को घेर लिया और उसमें सवार तीनों लोगों को उतार कर चेकिंग की तो उसमें गाँजा से भरे 5 बण्डल मिले। प्रत्येक में 10 किलो से अधिक गाँजा भरा था। पुलिस ने 50 किलो से अधिक गाँजा बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम ़िजला जालौन के उरई कोतवाली के न्यू पटेल नगर निवासी आशीष शिवहरे, थाना एट के ग्राम पिण्डारी व हाल उरई के राजेन्द्र नगर निवासी मनोज कुमार शिवहरे व उरई के राजेन्द्र नगर, हनुमान चबूतरा के पास किराए के मकान में रहने वाले श्याम शिवहरे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की कार (यूपी 92 वी 8883) को सी़ज कर दिया। थानाध्यक्ष परमेन्दर सिंह ने बताया कि आरोपियों पर कई मु़कदमे दर्ज हैं। इसमें श्याम शिवहरे की जनपद जालौन में भाँग की दुकान हैं। आरोपी भाँग की आड़ में ही गाँजा बेचते थे। आरोपियों की पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक घनश्याम सिंह, हेड कौंस्टबल नरेन्द्र कुमार, संजीव शर्मा व सिपाही कमलाकान्त शामिल रहे।

20 इरशाद-1

समय : 6.45 बजे

chat bot
आपका साथी