मंगलवार को भी पारीछा में नहीं बनी बिजली

- दो की बजाय एक ही रैक कोयला मिला झाँसी : डिमाण्ड न बढ़ने के कारण पारीछा थर्मल पावर प्रोजेक्ट में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 01:00 AM (IST)
मंगलवार को भी पारीछा में नहीं बनी बिजली
मंगलवार को भी पारीछा में नहीं बनी बिजली

- दो की बजाय एक ही रैक कोयला मिला

झाँसी : डिमाण्ड न बढ़ने के कारण पारीछा थर्मल पावर प्रोजेक्ट में विद्युत उत्पादन मंगलवार को भी शुरू नहीं किया जा सका। प्रतिदिन मिलने वाली कोयले की दो रैक में एक ही मिली। दूसरी भी देर रात मिलने की सम्भावना जताई गई।

मुख्य महाप्रबन्धक मनोज कुमार सचान ने बताया डिमाण्ड ग्रिड में लगभग 10 ह़जार मेगावॉट आ रही है। इसलिए झाँसी का विद्युत उत्पादन बन्द कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 2 रैक अभी तक कोयला मिल रहा था, लेकिन मंगलवार को शाम तक केवल एक रैक ही आई। दूसरी रैक देर रात तक आने की सम्भावना है। फिलहाल लगभग 12 ह़जार से मीट्रिक टन कोयला स्टॉक में जमा हो गया है।

मदन यादव

समय- 6.30 बजे

19 अक्टूबर

chat bot
आपका साथी