अब भूसे के रेट में आया उछाल

0 15 दिन पहले 550 रुपए कुन्तल मिलने वाला भूसा अब 750 रुपए कुन्तल पर पहुँचा 0 ग्वालियर व कालपी की ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 01:00 AM (IST)
अब भूसे के रेट में आया उछाल
अब भूसे के रेट में आया उछाल

0 15 दिन पहले 550 रुपए कुन्तल मिलने वाला भूसा अब 750 रुपए कुन्तल पर पहुँचा

0 ग्वालियर व कालपी की गत्ता कम्पनि ऊँचे दाम पर कर रहीं खरीद

झाँसी : महँगाई का तड़का अब पशु आहार पर भी लग गया है। भूसे के दाम में अचानक उछाल आ गया है। 15 दिन पहले 550 रुपए कुन्तल में बिकने वाला भूसा अब 750 रुपए में मिल रहा है। इसका सीधा असर दूध कारोबार पर पड़ने लगा है। यहाँ से अधिकांश भूसा ग्वालियर व कालपी की गत्ता कम्पनि खरीद रही हैं।

इस बार भूसे का उत्पादन कम होने के कारण शुरू से ही भूसे की किल्लत होने लगी थी, लेकिन अब इसके रेट ते़जी से बढ़ने लगे हैं। यहाँ से बड़ी मात्रा में भूसा पड़ोसी राज्य को भेजा जा रहा है। वहाँ भूसे के अच्छे दाम मिल रहे हैं, इसलिए झाँसी से गु़जरने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लदा भूसा वैसे तो यहाँ बेचा नहीं जा रहा है। कोई ग्राहक खरीदना चाहता है तो उससे 750 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। इसके साथ ही टाल पर भी भूसे के रेट चढ़ गए हैं। अचानक बढ़े दाम से दुग्ध उत्पादक परेशान होने लगे हैं।

20 लाख किलो भूसे की रो़ज आवश्यकता

जनपद में लगभग 5 लाख मवेशी हैं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाइएस तोमर के अनुसार प्रति पशु प्रतिदिन लगभग 4 से 5 किलो भूसा खाता है। इस हिसाब से जनपद में प्रतिदिन 20 लाख किलो से अधिक भूसे की आवश्यकता होती है। इस बार भूसे का उत्पादन कम हुआ है। उन्होंने भूसा बाहर भेजे जाने की जानकारी होने से फिलहाल इन्कार किया है।

फाइल : राजेश शर्मा

chat bot
आपका साथी