डाँडिया खेल मनाया गहोई गौरव ने दशहरा मिलन समारोह

फोटो : 19 एसएचवाई10 झाँसी : गहोई गौरव के दशहरा मिलन समारोह में डाँडिया खेलतीं महिलाएं। -जागरण ::

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:47 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:56 PM (IST)
डाँडिया खेल मनाया गहोई गौरव ने दशहरा मिलन समारोह
डाँडिया खेल मनाया गहोई गौरव ने दशहरा मिलन समारोह

फोटो : 19 एसएचवाई10

झाँसी : गहोई गौरव के दशहरा मिलन समारोह में डाँडिया खेलतीं महिलाएं। -जागरण

:::

झाँसी : गहोई गौरव के तत्वावधान में दशहरा मिलन समारोह व डाँडिया धूम का रंगारंग कार्यक्रम एक विवाह घर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा व अध्यक्ष अमित सेठ एवं महिला विंग अध्यक्ष अर्चना संजय गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कल्पना-सन्देश खर्द व वन्दना-संजीव भदौरिया ने संस्था का प्रेरणा वचन कराया। कार्यक्रम में राई नृत्य, डाँडिया नृत्य हुए। इस अवसर पर डाँडिया धूम के पाँच विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में निशान्त भदौरिया, श्रद्धा गेड़ा, रानी गेड़ा, संजना गुप्ता, रुचि मर, शीतल सेठ, सोनिया डेंगरे, ज्योति गुप्ता, ऊषा-भुवन भास्कर, रत्‍‌ना-अरविन्द सेठ, राजीव नगरिया, अलका गेड़ा, प्रीति-अमित सेठ, माया-राजेन्द्र पटवारी, आराधना-संजीव, नमिता-सुनील बिलैया, रेखा-रामकुमार आदि उपस्थित रहे। सन्दीप तरसौलिया व रामकुमार लोहिया ने संचालन एवं कुमकुम-केडी गुप्ता व नीता-सतीश सेठ ने आभार व्यक्त किया।

- बुन्देलखण्ड साहित्य संगीत कला संस्थान के तत्वावधान में दशहरा मिलन समारोह का आयोजन रवीश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी हुए। समारोह में एक-दूसरे को पान खिलाकर दशहरे की शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर अखिलेश पाण्डेय, संजीव कुमार, सुभाष चौरसिया, किशन सेठ, राजकुमार अमरया, बाबूलाल जारौलिया, गंगापाल, पंकज गन्धी आदि उपस्थित रहे। संचालन अंकुर अग्रवाल ने किया।

- बुन्देलखण्ड सर्व ब्राह्मण समाज महासंघ मेहँदी बाग का दशहरा मिलन समारोह आयोजित हुआ। इसमें एमडी द्विवेदी, श्रीराम वाजपेयी, रामबाबू वाजपेयी, एलएल समाधिया, एसएन तिवारी, केएन मिश्रा, विकास मिश्रा, पीबी शुक्ला, ज्ञान प्रकाश आदि उपस्थित रहे। रमेश चन्द्र सिरोठिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

- जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक झाँसी का दशहरा मिलन समारोह जिला कार्यालय में ़िजलाध्यक्ष डॉ. मधुपाल सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया। इसमें भगवान राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। एक-दूसरे का पान खिलाया गया। इस मौके पर प्रदीप रायकवार, संजीव राजावत, रितुराज सिंह, अजय चन्देल, सन्दीप सिंह, विनोद परिहार, नरेन्द्र कुशवाहा, मानवेन्द्र सिंह सेंगर, मनीष सोलंकी आदि उपस्थित रहे।

मदन यादव

समय- 8.40 बजे

19 अक्टूबर

chat bot
आपका साथी