सेण्ट ज्यूड्स पर्व की शुरूआत, प्रार्थना सभा हुई

फोटो : 19 एसएचवाई 4 झाँसी : प्रार्थना सभा में मौजूद धर्माध्यक्ष व श्रद्धालुगण। ::: झाँसी : सन्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:13 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:13 PM (IST)
सेण्ट ज्यूड्स पर्व की शुरूआत, प्रार्थना सभा हुई
सेण्ट ज्यूड्स पर्व की शुरूआत, प्रार्थना सभा हुई

फोटो : 19 एसएचवाई 4

झाँसी : प्रार्थना सभा में मौजूद धर्माध्यक्ष व श्रद्धालुगण।

:::

झाँसी : सन्त सेण्ट ज्यूड्स पर्व पर 28 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में सेण्ट ज्यूड्स चर्च में मंगलवार से प्रार्थना सभाएं आरम्भ हो गई।

कार्यक्रम के प्रभारी फादर सहाय नाथन ने बताया यह प्रार्थना सभाएं पूरे 9 दिनों तक चलेंगे। उन्होंने बताया कि हर साल सन्त सेण्ट ज्यूड्स के इस शहादत दिवस को हम सभी पर्व के रूप में मनाते हैं। प्रतिवर्ष 28 अक्टूबर को भव्यता के साथ होने वाले इस आयोजन के जरिए हम समाज, देश व लोगों की भलाई एवं सुरक्षा व स्वास्थ को लेकर प्रार्थना की जाती है। दो वर्षो से कोविड-19 के चलते कार्यक्रम को भव्यता प्रदान नहीं की गई। इस बार भी सीमित लोगों के साथ ही कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि प्रार्थना सभाएं भी ऑनलाइन की जा रही है। इससे इन सभाओं में देश व विदेश के लाखों श्रद्धालु हमारे साथ जुड़ रहे हैं। प्रार्थना के दौरान धर्माध्यक्ष बिशप पीटर पारापुल्लिल ने मिस्सा बलिदान भी चढ़ाया। इस अवसर पर फादर बियानी, फ्रेड्रिक आदि उपस्थित रहे।

मदन यादव

समय- 8.00

19 अक्टूबर

chat bot
आपका साथी