अब हर माह 19 तारीख को दी जाएगी रानी को सलामी

0 सदर बा़जार चौराहा पर स्थापित रानी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया जाएगा नमन झाँसी : महारानी ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:05 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:05 PM (IST)
अब हर माह 19 तारीख को दी जाएगी रानी को सलामी
अब हर माह 19 तारीख को दी जाएगी रानी को सलामी

0 सदर बा़जार चौराहा पर स्थापित रानी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया जाएगा नमन

झाँसी : महारानी लक्ष्मीबाई की जयन्ती पर 19 नवम्बर को पूरा झाँसी दीपांजलि महोत्सव के जश्न में डूब जाता है, लेकिन मानव विकास संस्थान ने रानी का मान बढ़ाने के लिए नई पहल की है। संस्थान द्वारा अब हर माह की 19 तारीख के दिन रानी को नमन किया जाएगा। एनसीसी कैडिट रानी को सलामी देंगे तो गणमान्य नागरिक दीप प्रज्ज्वलित कर रानी को नमन करेंगे। इसकी शुरूआत आज से हो गई।

मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में सदर बा़जार चौराहा पर स्थापित महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के समक्ष पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य व पीएन गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि सांसद अनुराग शर्मा, मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद दीपक मोहन रहे। राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका ने बताया कि अब हर माह की 19 तारीख को प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई करने के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा। इसके साथ ही एनसीसी कैडिट्स द्वारा रानी को सलामी दी जाएगी। 19 अक्टूबर से इसकी शुरूआत की गई। आज एनसीसी की 56वीं व 32वीं बटालियन के 30 कैडिट द्वारा सलामी देकर रानी को नमन किया। इससे पहले वन्देमातरम गायन से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में कोर कमिटि चेयरमैन डॉ. ध्रुव सिंह यादव, चेयरपर्सन डॉ. केश गुप्ता, आर्ट ऑफ लिविंग की वरिष्ठ प्रशिक्षिका ममता गुप्ता, कैण्ट बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी त्रिलोक कौशिक, रामाधीन यादव, गणेश दत्त जोशी, बीकेडी के एनसीसी कैडिट केतन सिरोठिया व सागर कुशवाहा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। समन्वयक रंजना उपाध्याय ने संचालन व सचिव अनिल कुमार साहू ने आभार व्यक्त किया।

फाइल : राजेश शर्मा

chat bot
आपका साथी