मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह योजना में 153 जोड़ों की होगी शादी

0 नवम्बर में ़िजला मुख्यालय पर होगा सामूहिक विवाह समारोह, 25 अक्टूबर तक होंगे पंजीकरण झाँसी : मुख्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:42 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:42 PM (IST)
मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह योजना में 153 जोड़ों की होगी शादी
मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह योजना में 153 जोड़ों की होगी शादी

0 नवम्बर में ़िजला मुख्यालय पर होगा सामूहिक विवाह समारोह, 25 अक्टूबर तक होंगे पंजीकरण

झाँसी : मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवम्बर माह में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस योजना में जनपद के 153 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। इसमें प्रत्येक विकास खण्ड से 18-18 तथा स्थानीय निकाय से 9-9 पात्र जोड़ों का पंजीकरण कराया जाएगा। इसके तहत 25 अक्टूबर तक ़िजला समाज कल्याण अधिकारी कायार्लय, स्थानीय निकाय तथा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण कराया जा सकता है।

़िजला समाज कल्याण अधिकारी बिपिन कुमार यादव ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग व सामान्य वर्ग के ़गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह योजना से करायी जाती है। ़गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले निराश्रित, निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उनकी सामाजिक, धार्मिक मान्यता एवं परम्परा, रीति-रिवाज के अनुसार विवाह कराया जाएगा। इस योजना में नि:शुल्क पंजीकरण के साथ 35 ह़जार रुपए कन्या की खुशहाली व गृहस्थी के लिए कन्या के खाते में, 10 ह़जार रुपए विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री खरीद तथा 6 ह़जार रुपए कार्यक्रम आयोजन पर खर्च की जाएगी।

आइटीआइ में रिक्त सीट पर चौथे चरण के लिए माँगे ऑनलाइन आवेदन

झाँसी : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश सत्र-2021 में तृतीय चरण के बाद रिक्त सीट के सापेक्ष पूर्व पंजीकृत आवेदनकर्ताओं से नये विकल्प, नये आवेदन करने वालों से आवेदन माँगे हैं। इसके लिए द्धह्लह्लश्च://www.ह्यष्1ह्लह्वश्च.द्बठ्ठ पर चौथे चरण के लिये नवीन अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन भुगतान करना होगा। ऑनलाइन आवेदन 19 से 22 अक्टूबर तक कर सकते हैं। सामान्य, पिछड़ा वर्ग के लिए 250 व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 150 रुपए शुल्क रहेगा।

फाइल-रघुवीर शर्मा

समय-7.10

19 अक्टूबर 21

chat bot
आपका साथी