महिला ने पेट्रोल डालकर लगायी आग, हालत गम्भीर

0 दुकान के विवाद को लेकर नारा़ज थी झाँसी : दुकान को लेकर ननद से हुये विवाद से नारा़ज होकर महिला ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:13 PM (IST)
महिला ने पेट्रोल डालकर लगायी आग, हालत गम्भीर
महिला ने पेट्रोल डालकर लगायी आग, हालत गम्भीर

0 दुकान के विवाद को लेकर नारा़ज थी

झाँसी : दुकान को लेकर ननद से हुये विवाद से नारा़ज होकर महिला ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इससे वह गम्भीर रूप से झुलस गयी। झुलसी हुई अवस्था में उसे मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।

कोतवाली के झरना गेट निवासी ज्योति पत्‍‌नी मुकेश पाठक की तालबेहट (ललितपुर) में रहने वाली ननद की एक दुकान है। 2 माह पहले ननद से बिना पूछे ज्योति ने दुकान को नितिन साहू निवासी रानी महल को किराये पर दे दी। पुलिस के अनुसार गत दिवस ननद ने ज्योति से दुकान का किराया माँगा, जिसको लेकर उनके बीच विवाद हो गया। विवाद होने के बाद उसने नितिन से दुकान खाली करने के लिए बोला। इससे नारा़ज होकर ज्योति घर से पेट्रोल डालकर बाहर आयी और फिर आग लगा ली, जिससे वहाँ अफरा-तफरी मच गरी। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी प्रकार आग बुझायी, तब तक वह गम्भीर रूप से झुलस गयी। उसे मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया।

सन्दिग्धावस्था में मजूदर की मौत

झाँसी : दतिया (मप्र) के सरसई, प्याउल निवासी आकाश पाल पुत्र देवी पाल म़जदूरी करता था। बीते दिवस वह साइड पर पर काम कर रहा था। अपराह्न ढाई बजे उसके घर पर सूचना मिली कि आकाश की तबीयत खराब है। परिजन मौके पर पहुँचे तो देखा कि 1 युवक बालू एकत्र कर रहा है तो दूसरा दीवार पर पानी से तराई कर रहा था। समीप ही आकाश पड़ा हुआ था, परिजन उसे मेडिकल कॉलिज लाये, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ लोगों का कहना था कि उसके ऊपर गेट गिर गया था तो अन्य लोग बता रहे थे कि उसे करण्ट लग गया था। पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का वास्तविक कारण ज्ञात हो सकेगा।

ट्रैक्टर की टक्कर से घायल किसान की मौत

झाँसी : मऊरानीपुर के ग्राम स्यावनी खुर्द निवासी राममिलन (32) पुत्र किशोरी लाल खेती करता था। 8 अक्टूबर को वह खेत पर काम कर रहा था। काम करते-करते वह मेड़ पर आ गया, तभी पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया, जहाँ बीती रात उसकी मौत हो गयी।

नम्बर प्लेट बदलकर बाइक बेचने वाले 2 शातिर गिरफ्तार

झाँसी : बड़ागाँव थानाध्यक्ष परमेन्द्र कुमार सिंह बीते दिवस उपनिरीक्षक प्रवीन कुमार व पुलिसकर्मियों के साथ गढ़मऊ सड़क की पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। 2 व्यक्ति मोटरसाइकिल से ग्राम पालर की तरफ से पुलिया की ओर आ रहे थे। पुलिस को देखकर उन्होंने बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा करके उनको पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान जानकारी हुई कि वह दूसरी बाइक की नम्बर प्लेट लगाये हुये थे। वह बाइक बेचने के लिए ले जा रहे थे। उन्होंने अपना नाम कपिल यादव, विशाल यादव निवासी ग्राम पालर, बड़ागाँव बताया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।

फाइल : दिनेश परिहार

समय : 6:40

19 अक्टूबर 2021

chat bot
आपका साथी