टीपीएल : गुरसराय, बंगरा, मोठ ने जीते मुकाबले

झाँसी : बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के खेल मैदान में विवेक फ्रेण्ड्स वॉलिबॉल अकैडमि एवं विवेक निरंजन मेम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:57 PM (IST)
टीपीएल : गुरसराय, बंगरा, मोठ ने जीते मुकाबले
टीपीएल : गुरसराय, बंगरा, मोठ ने जीते मुकाबले

झाँसी : बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के खेल मैदान में विवेक फ्रेण्ड्स वॉलिबॉल अकैडमि एवं विवेक निरंजन मेमोरियल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में खेले जा रहे विवेक निरंजन टीचर्स प्रीमियर क्रिकेट लीग में आज गुरसराय, बंगरा व मोठ ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिये।

मंगलवार को पहले मैच में गुरसराय ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए। ललितपुर केवल 91 रन बना पाया। दूसरा मैच में बामौर ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 120 रन बनाए। जवाब में बंगरा ने 8 विकेट पर 121 रन बनाकर विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया। तीसरे मैच में मोठ ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 148 रन बनाए। जवाब में मऊरानीपुर 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। मैच में अम्पायर राहुल कुशवाहा और यीशु रहे। इसके पहले अशोक राय और अशोक जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

झाँसी की तैराक जिया का राष्ट्रीय टीम में चयन

झाँसी : झाँसी की जिया यादव ने बंगलुरु में खेली जा रही 37वीं सब जूनियर एवं 47वीं नैशनल स्वीमिंग चैम्पियनशिप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। उसने बालिका वर्ग की 50 मीटर बैक स्ट्रोक स्पर्धा में 35.55 मिनट का समय निकालकर दूसरा स्थान हासिल करते हुये राष्ट्रीय टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया।

chat bot
आपका साथी