टीम 18 के लिये पसीना बहा रहीं खिलाड़ी

फोटो :: राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी चैम्पियनशिप के लिये टीम में शामिल होने की कवायद झाँसी : 21

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:56 PM (IST)
टीम 18 के लिये पसीना बहा रहीं खिलाड़ी
टीम 18 के लिये पसीना बहा रहीं खिलाड़ी

फोटो

::

राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी चैम्पियनशिप के लिये टीम में शामिल होने की कवायद

झाँसी : 21 से 30 अक्टूबर तक मेजर ध्यानचन्द एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में होने वाली 11वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी चैम्पियनशिप के लिये उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी झाँसी में डेरा डाले हैं। उनका एक ही लक्ष्य है राज्य की अन्तिम 18 सदस्यीय टीम में शामिल होना। इसके लिये वे यहाँ कड़ा अभ्यास कर रही हैं।

टूर्नामेण्ट में देशभर की 29 टीमों को शिरकत करना है। उप्र की टीम का चयन झाँसी में होना है। इसके लिये 25 सदस्यीय टीम पिछले एक सप्ताह से भी ज्यादा समय से यहाँ पसीना बहा रही हैं। इन्हीं में से 18 खिलाड़ियों को चुनकर फाइनल टीम बनायी जायेगी।

::

झारखण्ड-दिल्ली के बीच पहला मुकाबला

हॉकी इण्डिया ने टूर्नामेण्ट की सारिणी फाइनल कर दी है। पहला मैच 21 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे से झारखण्ड और दिल्ली के बीच खेला जायेगा। इसी दिन 8.45 बजे राजस्थान व अण्डमान एवं निकोबार, 10.15 बजे कर्नाटक व तेलंगाना, 12 बजे तमिलनाडु व त्रिपुरा, 1.45 बजे उत्तर प्रदेश व असम, 3.30 बजे केरल व जम्मू-कश्मीर के बीच होगा।

22 अक्टूबर को प्रात: 6.30 बजे उड़ीसा व हिमाचल, 8 बजे छत्तीसगढ़ व मणिपुर, 9.30 बजे पंजाब व आन्ध्र प्रदेश, 11 बजे चण्डीगढ़ व अरुणाचल प्रदेश, 12.30 बजे हरियाणा व पुड्डुचेरी, 2 बजे महाराष्ट्र व बिहार एवं 3.30 बजे मध्य प्रदेश व बंगाल के बीच मैच खेले जाएंगे। इसी तरह 26 अक्टूबर तक प्रतिदिन 6 से 7 मैच लीग आधार पर खेले जाएंगे। 27 अक्टूबर को हर ग्रुप की टॉप टीमों के बीच क्वॉर्टर फाइनल, 29 अक्टूबर को सेमिफाइनल, 30 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे से तीसरे और चौथे स्थान के लिये मैच होंगे, जबकि 3 बजे फाइनल खेला जायेगा।

::

खेल मन्त्री करेंगे उद्घाटन

टूर्नामेण्ट का शुभारम्भ 21 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे होगा, लेकिन इसके पहले उद्घाटन समारोह प्रदेश के खेल राज्य मन्त्री उपेन्द्र तिवारी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जायेगा। इस दौरान उप्र के खेल निदेशक आरपी सिंह सहित हॉकी इण्डिया और यूपी हॉकी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

----------------

फाइल : मुकेश त्रिपाठी

chat bot
आपका साथी