रोटरी क्लब के स्वास्थ्य शिविर में रोगियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

फोटो : 17 बीकेएस 21 झाँसी : स्वास्थ्य शिविर में क्लब के पदाधिकारियों के साथ दैनिक जागरण के निदेशक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:46 PM (IST)
रोटरी क्लब के स्वास्थ्य शिविर में रोगियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
रोटरी क्लब के स्वास्थ्य शिविर में रोगियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

फोटो : 17 बीकेएस 21

झाँसी : स्वास्थ्य शिविर में क्लब के पदाधिकारियों के साथ दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त। -झाँसी

:::

झाँसी : रविवार को सखी के हनुमान मन्दिर परिसर में रोटरी क्लब ऑफ झाँसी द्वारा राम प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व औषधि वितरण का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र की मलिन बस्ती में रहने वाले लगभग 200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं दी गई। इसके साथ ही गरीबों में वस्त्र वितरित किए गए। इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डीएन मिश्रा ने शिविर का विधिवत शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का मार्गदर्शन करते हुए विशिष्ट अतिथि दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त ने क्लब के कार्यो की सराहना की। पूर्व मण्डल अध्यक्ष मदनमोहन मिश्रा व सीताराम श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किए। स्वास्थ्य शिविर में सर्जन डॉ. राजकुमार वर्मा, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक सिंह व दन्त चिकित्सक डॉ. शिवम अग्रवाल ने शिविर में परामर्श प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. आरके बादल ने किया। शिविर के उपरान्त क्लब द्वारा मलिन बस्ती में निवास करने वाले जरूरतमन्दों को वस्त्र वितरित किए गए। इस मौके पर रोटरी क्लब के ओपी अग्रवाल, विष्णु गुप्ता, बृजेश गुप्ता, बीके भटनागर, सीबी राय, बद्री प्रसाद अग्रवाल, प्रदीप शुक्ला, विजय खरे, कुंजबिहारी गुप्ता सहित अन्य रोटेरियन मौजूद रहे। संचिव रूपेश अग्रवाल आभार जताया।

फाइल : वसीम शेख

समय : 07 : 50

17 अक्टूबर 2021

chat bot
आपका साथी