कबाड़ का सदुपयोग करें, आकर्षक वस्तुएं बनाएं

फोटो : 17जेएचएस 5 झाँसी : कार्यशाला के समापन अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिक। ::: झाँसी : दीवाल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:01 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:01 PM (IST)
कबाड़ का सदुपयोग करें, आकर्षक वस्तुएं बनाएं
कबाड़ का सदुपयोग करें, आकर्षक वस्तुएं बनाएं

फोटो : 17जेएचएस 5

झाँसी : कार्यशाला के समापन अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिक।

:::

झाँसी : दीवाली की स़फाई के दौरान लोग घर से कबाड़ की चीजों को निकाल कर फेंक देते हैं। हम अपनी कलात्मक सोच का प्रयोग कर उन कबाड़ चीजों को भी आकर्षक रूप देकर सजावट योग्य बना सकते हैं। राजकीय संग्रहालय झाँसी में चल रही 'बेकार को आकार' की कार्यशाला में दूसरे दिन लगभग 30 लोगों ने प्रशिक्षण लिया। संयोजक नीलम सारंगी ने बताया कि दो दिन में लोगों को पुराने सूखे पेड़ों से कलात्मक वस्तुएं, काँच की बोतल से नाइट लैम्प, पुरानी जीन्स का प्रयोग, टायर से कुर्सी, सेण्टर टेबल बनाने जैसे प्रशिक्षण दिए गए। इस अवसर पर उमा पाराशर (वीथिका सहायक, राजकीय संग्रहालय) ने भी बेकार चीजों का सदुपयोग करने की बात कही। समापन मौके पर जगदीश लाल, राजेन्द्र कुमार, अनिल कुशवाहा, हेमन्त कुमार, नीरज सिंह, दीपाकर सारंगी आदि उपस्थित रहे।

मदन यादव

समय- 7.35

17 अक्टूबर

chat bot
आपका साथी