घर से भागकर कोलकाता जा रही किशोरी को झाँसी स्टेशन पर उतारा

झाँसी : कानपुर की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी घर से भागकर कोलकाता जाने के लिए गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 09:57 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 09:57 PM (IST)
घर से भागकर कोलकाता जा रही किशोरी को झाँसी स्टेशन पर उतारा
घर से भागकर कोलकाता जा रही किशोरी को झाँसी स्टेशन पर उतारा

झाँसी : कानपुर की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी घर से भागकर कोलकाता जाने के लिए गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के एस-6 कोच में बैठ गई। टीटीई सुनील कुमार ने लड़की से टिकट माँगा, लेकिन वह टिकट नहीं दे सकी। शक होने पर टीटी ने पूछताछ की तो लड़की ने बताया कि उसके परिजन परेशान करते हैं, इसलिए वह घर से भाग आई है और कोलकाता जा रही है। टीटी ने तत्काल आरपीएफ को सूचना दी, जिसके बाद किशोरी को झाँसी स्टेशन पर उतार लिया और उसके परिजनों को सूचना दे दी। देर शाम लड़की को घर भेजने की तैयारी की जा रही थी।

ट्रेन से टकराया पत्थर, आवा़ज से दहशत

झाँसी : झाँसी से टीकमगढ़ जा रही झाँसी-टीकमगढ़ स्पेशल ट्रेन से खरगापुर के पास पत्थर टकरा गया। इससे ते़ज आवा़ज हुई, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। लोको पायलट ने ट्रेन रोककर जाँच की। सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी भी आ गए, लेकिन किसी तरह का खतरा नजर नहीं आते ट्रेन को रवाना किया गया।

फाइल : राजेश शर्मा

chat bot
आपका साथी