सोमवार को 45 ह़जार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य

- नगर निगम के सभी 60 वॉर्ड में जाएंगी टीम झाँसी : कोविड टीकाकरण के लिए 18 अक्टूबर को जनपद में एक ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:48 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:48 PM (IST)
सोमवार को 45 ह़जार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य
सोमवार को 45 ह़जार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य

- नगर निगम के सभी 60 वॉर्ड में जाएंगी टीम

झाँसी : कोविड टीकाकरण के लिए 18 अक्टूबर को जनपद में एक बार फिर विशेष अभियान चलाकर लोगों का वैक्सिनेशन किया जाएगा। इस बार 45 ह़जार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिये जनपद में 257 जगहों पर शिविर लगाए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि 18 अक्टूबर को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विशेष रुप से टीकाकरण होगा। इस बार नगर निगम के सभी 60 वॉर्ड में टीकाकरण किया जाएगा। इसके साथ ही सभी पीएचसी, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, मेडिकल कॉलिज, आयुर्वेदिक कॉलिज, पुलिस अस्पताल में भी टीकाकरण होगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रविशकर ने बताया कि शहरी क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित जनपद के 257 स्थानों पर लाभार्थी को पहली और दूसरी डो़ज दी जायेगी।

chat bot
आपका साथी