दुर्गा विसर्जन के लिए बन्द की ट्रैफिक लाइट्स, चालू करना भूले

फोटो : 16 बीकेएस 1 ::: झाँसी : महानगर की यातायात व्यवस्था को ट्रैफिक सिगनल के जरिये नियन्त्रित क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:40 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 09:40 PM (IST)
दुर्गा विसर्जन के लिए बन्द की ट्रैफिक लाइट्स, चालू करना भूले
दुर्गा विसर्जन के लिए बन्द की ट्रैफिक लाइट्स, चालू करना भूले

फोटो : 16 बीकेएस 1

:::

झाँसी : महानगर की यातायात व्यवस्था को ट्रैफिक सिगनल के जरिये नियन्त्रित किया जा रहा है। लाल-हरी बत्ती चलने-बुझने पर वाहनों की आवाजाही होती है। इसका कण्ट्रोल नगर निगम के कण्ट्रोल रूम से होता है। शुक्रवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए प्रशासन ने सिगनल लाइट बन्द करने के निर्देश दिए। इसलिए खम्भों पर पीली लाइट जलती-बुझती रही और वाहन चौराहों पर सरपट दौड़ते रहे। शनिवार को व्यवस्था सुचारू होनी थी, लेकिन कण्ट्रोल रूम के कर्मचारी इसे चालू करना भूल गए। अपर नगर आयुक्त शादाब असलम ने बताया कि रविवार से ट्रैफिक लाइट चालू कर दी जाएंगी।

फाइल : राजेश शर्मा

chat bot
आपका साथी