जेल चौराहा से हँसारी तक की सड़क का चल रहा निर्माण

0 सड़क के दायरे में आए 345 पेड़ काटे गए 0 40 बिजली के खम्भे शिफ्ट होने के साथ बन रहे दो पुल झाँसी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 01:00 AM (IST)
जेल चौराहा से हँसारी तक की सड़क का चल रहा निर्माण
जेल चौराहा से हँसारी तक की सड़क का चल रहा निर्माण

0 सड़क के दायरे में आए 345 पेड़ काटे गए

0 40 बिजली के खम्भे शिफ्ट होने के साथ बन रहे दो पुल

झाँसी : महानगर की चौड़ी और सुन्दर सड़कों में ललितपुर रोड शुमार होने जा रही है। हँसारी से बिजौली तक की सड़क बनकर लगभग तैयार हो गयी है, तो जेल चौराहा से हँसारी तक की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इस बीच में आने वाली अड़चनों को दूर कर लिया गया है। लगभग 3 किलोमीटर लम्बी इस सड़क के दायरे में आने वाले 345 पेड़ में से कई कट चुके हैं और इसके साथ ही पुल का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। सड़क के निर्माण कार्य से फिलहाल आवागमन में कुछ दिक्कत हो रही है, लेकिन आने वाले दिनों में इस सड़क पर सफर सुरक्षित और सुगम हो जाएगा।

जेल चौराहा से बबीना मार्ग के फोरलेन को जोड़ने वाली लगभग 11 किलोमीटर इस सड़क का निर्माण कार्य ते़जी से चल रहा है। इसमें 5 से 11 किलोमीटर के बीच में दोनों तरफ सड़क बन चुकी हैं। इसकेसाथ ही डिवाइडर भी बन गया है और दोनों तरफ स्ट्रीट लाइट लगने के साथ ही तिरंगा लाइट लग गयी हैं। जेल चौराहा से हँसारी के बीच की 3 किलोमीटर की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क के दायरे में आने वाले पेड़ों को कटान के लिए वन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण-पत्र दिया जा चुका है। इसके साथ ही बिजली विभाग द्वारा 40 पोल शिफ्ट किए जा रहे हैं। जल निगम द्वारा पाइप लाइन बिछायी के साथ ही सेतु निगम 2 पुलों का निर्माण कार्य करा रहा है। इन सभी पर एक साथ कार्य चलने से जल्द ही इसके परिणाम सामने आ जाएंगे।

15 इरशाद-2

समय : 7.35 बजे

chat bot
आपका साथी