हिन्दू राष्ट्र से किसी को डरने की ़जरूरत नहीं : परमानन्द गिरि

फोटो : 15 जेएचएस 6 झाँसी : सदर बा़जार में पत्रकारों से बात करते स्वामी परमानन्द। साथ में हैं अनूप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 09:09 PM (IST)
हिन्दू राष्ट्र से किसी को डरने की ़जरूरत नहीं : परमानन्द गिरि
हिन्दू राष्ट्र से किसी को डरने की ़जरूरत नहीं : परमानन्द गिरि

फोटो : 15 जेएचएस 6

झाँसी : सदर बा़जार में पत्रकारों से बात करते स्वामी परमानन्द। साथ में हैं अनूप अग्रवाल।

:::

0 मुस्लिम समाज को आगे आकर काशी को भी हिन्दुओं को सौंप देना चाहिए

0 श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर ट्रस्ट क्षेत्र अयोध्या के सदस्य स्वामी परमानन्द गिरि झाँसी आए

झाँसी : श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर ट्रस्ट क्षेत्र अयोध्या के सदस्य स्वमाी परमानन्द गिरि ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र बनने से किसी को डरने की ़जरूरत नहीं है। हिन्दू राष्ट्र बनने से भारत ताकतवर होगा। इसके लिए हिन्दुओं को एकजुट होकर मोदी सरकार को और ताकत देनी होगी। स्वामी परमानन्द सदर बा़जार में भाजपा के वरिष्ठ नेता अनूप अग्रवाल के आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। वह अपने आश्रम सिजई से लुधियाना जाते समय यहाँ कुछ देर के लिए ठहरे थे।

स्वामी परमानन्द ने कहा कि राममन्दिर निर्माण की नींव में कुछ दिक्कत आ रही थी, लेकिन अब काम पूरी ते़जी पर है। जल्द ही राममन्दिर के दर्शन लोगों को होने लगेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी कमजोरी से ही मुगलों व अग्रे़जों ने शासन किया। आ़जादी के बाद हमारी सरकारें तो रहीं, लेकिन उन्होंने वोट बैंक की राजनीति की। उन्होंने कहा कि जनसंख्या का असन्तुलन है। इसको लेकर नीति बनाने की ़जरूरत है। उन्होंने कहा कि महँगाई पर नियन्त्रण ़जरूरी है, लेकिन यह कोई मुद्दा नहीं है। यहाँ घास की रोटी खाकर देश की सेवा की गई है। इसीलिए सभी को मिलकर राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए सरकार का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने किसान आन्दोलन पर सवाल करते हुए कहा कि किसान पूरा ़कानून बदलने की बात कर रहे हैं। इसमें जो भी कमी हो, उसके संशोधन की बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कोरोना की तरह है। इसे ठीक होने में अभी और वक्त लगेगा। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि वीर सावरकर की राष्ट्रभक्ति व ईमानदारी पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता है। इसको लेकर शुरू से ही विवाद उठाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राममन्दिर बन रहा है। मुस्लिम समाज को आगे आकर काशी को भी हिन्दुओं को सौंप देना चाहिए। इस अवसर पर अरुण अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, अनुदीप अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, ममता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

फाइल-रघुवीर शर्मा

समय-6.45

15 अक्टूबर 21

chat bot
आपका साथी