ध्यानचन्द स्टेडियम ने जीता जेपीएल क्वॉलिफायर मैच का फाइनल

फोटो : 14 एसएचवाइ 9 झाँसी : जेपीएल क्वॉलिफायर के फाइनल मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते मेय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 09:17 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 10:29 PM (IST)
ध्यानचन्द स्टेडियम ने जीता जेपीएल क्वॉलिफायर मैच का फाइनल
ध्यानचन्द स्टेडियम ने जीता जेपीएल क्वॉलिफायर मैच का फाइनल

फोटो : 14 एसएचवाइ 9

झाँसी : जेपीएल क्वॉलिफायर के फाइनल मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते मेयर। -जागरण

:::

फोटो : 14 जेएचएस 4

सक्षम श्रीवास्तव।

:::

- फाइनल में सक्षम श्रीवास्तव ने खेली मैच जिताऊ पारी

- स्टेडियम के अक्षय ने रेलवे को बड़ा लक्ष्य खड़ा करने से रोका

झाँसी : जेपीएल (जागरण प्रीमियर लीग) सी़जन-5 के लिए गुरुवार को डीएसए (डिवि़जनल स्पो‌र्ट्स असोसिएशन) मैदान पर खेले गए क्वॉलिफायर राउण्ड के फाइनल मैच में ध्यानचन्द स्टेडियम ने एनसीआर रेलवे डिवि़जन को 5 विकेट से मात देकर फाइनल में जीत दर्ज की। पिछले मैच के हीरो रहे ध्यानचन्द स्टेडियम के जुझारू बल्लेबाज सक्षम श्रीवास्तव ने फाइनल में भी अपना प्रदर्शन बरकरार रखा और नाबाद 48 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इससे पहले बड़ा लक्ष्य खड़ा करने की उम्मीद से पिच पर उतरे एनसीआर रेलवे डिवि़जन के बल्लेबाजों को ध्यानचन्द स्टेडियम के गेन्दबाज अक्षय सेन ने घातक गेन्दबाजी करते हुए क्रीज पर टिकने का मौका ही नहीं दिया और रेलवे डिवि़जन की पूरी टीम मिलकर भी 100 का अंक नहीं छू सकी।

20 ओवर के फाइनल मैच का टॉस जीतकर एनसीआर रेलवे डिवि़जन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। यह उनके लिए नुकसानदेह सिद्ध हुआ। पारी की शुरूआत करने आए एनसीआर रेलवे डिवि़जन के सलामी बल्लेबाज सरफराज अहमद और राजीव चतुर्वेदी ने शुरूआत में कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन अभी टीम का स्कोर दहाई के अंक तक भी नहीं पहुँचा था कि तीसरा ओवर लेकर आए सागर बुन्देला ने अपनी पहली ही गेन्द पर राजीव को उनके निजी स्कोर 7 रन पर चलता कर दिया। इसके बाद क्री़ज पर आए कार्तिक कुशवाहा भी कुछ खास नहीं कर सके और वह भी 7 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। दूसरे छोर पर सरफराज ने आक्रमक शॉट खेलते हुए टीम को दवाब से उबारने की कोशिश जरूर की और दो चौके लगाते हुए टीम का स्कोर 55 रन तक पहुँचाया, लेकिन वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और 9वें ओवर की 5वीं गेंद पर कुनाल यादव को कैच थमा बैठे। उन्हें विकास वैन्दया ने आउट किया। इसके बाद एनसीआर रेलवे डिवि़जन के बल्लेबाजों के आउट होने का सिलसिला नहीं थमा। 10वें ओवर तक टीम के 56 रन के स्कोर तक पहुँचते-पहुँचते आधी टीम पवीलियन में जा बैठी। इसके बाद कप्तान मुदस्सर खान ने टीम को सँभालने का प्रयास किया, लेकिन वह भी 14 रन बनाकर अक्षय सेन की गेन्द पर विकास वैन्दया के हाथ कैच हो गए। इसके बाद ध्यानचन्द स्टेडियम के गेन्दबाजों ने दवाब को कम नहीं होने दिया और निचले क्रम के बल्लेबाजों लगातार पवेलियन भेजते रहे। एनसीआर रेलवे डिवि़जन की पूरी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक सकी और 95 रन पर ऑलआउट हो गई। स्टेडियम की ओर से सागर बुन्देला ने 2, विकास वैन्दया ने 1, अक्षय सेन ने 4 और मोहम्मद हसरत ने 2 विकेट चटकाए। वहीं, छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ध्यानचन्द स्टेडियम की टीम की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। पहला ओवर करने आए एनसीआर रेलवे डिवि़जन के कप्तान मुदस्सर खान ने सलामी बल्लेबाज करन कुशवाह को अपना और टीम का खाता खोलने का मौका नहीं दिया और उन्हें शून्य के स्कोर पर चलता कर दिया। दूसरे नम्बर के बल्लेबाज अजीत प्रताप ने शुरूआत में दो चौके जरूर लगाए, लेकिन चौथा ओवर लेकर आए अभिषेक शर्मा ने उन्हें 11 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद स्टेडियम की पारी लड़खड़ा गई और 11.3 ओवर तक ध्यानचन्द स्टेडियम की आधी टीम 53 रन पर आउट हो गई। एक छोर पर खड़े सक्षम श्रीवास्तव ने अपना विकेट सँभाले रखा और स्कोर बोर्ड को भी आगे बढ़ाते रहे। वहीं, दूसरे छोर पर अक्षय सेन (14) ने भी उनका भरपूर साथ दिया और 17.3 ओवर में सक्षम श्रीवास्तव ने 8 चौकों की मदद से 48 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। एनसीआर रेलवे डिवि़जन की ओर से मुदस्सर खान को 2, अभिषेक शर्मा, हरजीत सिंह व पवनदीप सिंह को 1-1 विकेट मिला। मैन ऑफ दिन मैच और मैन ऑफ दि टूर्नामेण्ट का खिताब अक्षय सेन, बेस्ट बैट्समेन सक्षम श्रीवास्तव व बेस्ट बॉलर हरजीत सिंह (रोजी) को चुना गया। मैच के अम्पायर यादवेन्द्र सिंह व विपुल तेलंग रहे। वहीं, ऑब्ज़र्वर की भूमिका परवेज खान निभाई। इससे पहले फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे वरिष्ठ खिलाड़ी संजय साहनी व विशिष्ठ अतिथि मेयर रामतीर्थ सिंघल ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। जेडीसीए (झाँसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन) के जनसम्पर्क अधिकारी प्रशान्त सिंह ने बताया कि जेपीएल क्वॉलिफायर में खेलने वाली टीम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन जेडीसीए और जेपीएल के चनयकर्ताओं द्वारा 8 से 16 नवम्बर तक होने जा रहे जेपीएल-5 में खेलने के लिए किया जाएगा। इस दौरान अजय मिश्रा, अंकुर सिंह, अरुण राय, संजय यादव, निखिल मिश्रा, उमाशंकर पार्षद आदि उपस्थित रहे।

फाइल : वसीम शेख

समय : 08 : 40

14 अक्टूबर 2021

chat bot
आपका साथी