बुन्देलखण्ड के विकास का मील का पत्थर होगा डिफेंस कॉरिडोर : रविकान्त

फोटो : 14 एसएचवाई 2 ::: 0 प्रदेश में व्यापारी भयमुक्त होकर कर रहे हैं व्यवसाय, बढ़ा निवेश झा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 08:54 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 09:55 PM (IST)
बुन्देलखण्ड के विकास का मील का पत्थर होगा डिफेंस कॉरिडोर : रविकान्त
बुन्देलखण्ड के विकास का मील का पत्थर होगा डिफेंस कॉरिडोर : रविकान्त

फोटो : 14 एसएचवाई 2

:::

0 प्रदेश में व्यापारी भयमुक्त होकर कर रहे हैं व्यवसाय, बढ़ा निवेश

झाँसी : प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त मन्त्री) रविकान्त गर्ग आज यहाँ आए। वह कुछ देर सर्किट हाउस में ठहरने के बाद 'ओरछा के राम की लीला' देखने के लिए ओरछा रवाना हो गए।

सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि व्यापारी कल्याण कोष व व्यापारियों के पेंशन के लिए प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। आ़जादी के बाद प्रदेश में भाजपा की पहली सरकार हैं, जिसमें व्यापारी भयमुक्त होकर व्यापार कर रहा है। प्रदेश में कानून व व्यवस्था पूरी तरह ठीक है और दूसरे राज्यों के बड़े व्यापारी व विदेशी कम्पनि यहाँ निवेश करने के लिए आ रहे हैं। अभी तक 45 ह़जार करोड़ रुपए से नए उद्योग के निर्माण के लिए अनुबन्ध हो चुके हैं। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे तथा डिफेंस कॉरिडोर बुन्देलखण्ड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इससे विकास में तेजी आएगी और रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसके पहले सर्किट हाउस में मेयर रामतीर्थ सिंघल, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक मनमोहन गेड़ा आदि ने स्वागत किया।

- उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन देकर प्रदेश में व्यापारी राहत आपदा कोष के गठन करने की माँग की, जिससे आपदा के समय व्यापारियों को आर्थिक मदद की जा सके। इसके अलावा जीएसटी को और अधिक सरल बनाने की माँग की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी, ़िजला कोषाध्यक्ष व ननि कार्यकारिणी उपसभापति सुनील नैनवानी, मयंक परमार्थी व स. कृष्ण पाल सिंह उपस्थित रहे

- झाँसी व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमण्डल ने व्यापारियों को शस्त्र लाइसेन्स देने तथा इसके लिए एकल खिड़की व्यवस्था करने की माँग की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष साहू, प्रभुदयाल साहू, नीरज स्वामी, चौधरी फिरोज, उदय सोनी, सुजीत अग्रवाल, दीपक साहू, विक्रान्त सेठ, सन्तोष सोनी आदि शामिल रहे।

फाइल-रघुवीर शर्मा

समय-8.30

14 अक्टूबर 21

chat bot
आपका साथी