नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी कराएगी रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाएं!

जागरण एक्सक्लूसिव ::: - रेलवे बोर्ड ने सभी ़जोनल रेलवे से माँगे आरआरबी को लेकर सुझाव झाँसी :

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 07:46 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 07:46 PM (IST)
नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी कराएगी रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाएं!
नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी कराएगी रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाएं!

जागरण एक्सक्लूसिव

:::

- रेलवे बोर्ड ने सभी ़जोनल रेलवे से माँगे आरआरबी को लेकर सुझाव

झाँसी : पहले रेलवे सर्विस कमिशन और फिर रेलवे भर्ती कण्ट्रोल बोर्ड के नाम से रेलवे में कर्मचारी भर्ती के लिए गठित आरआरसीबी (रेलवे भर्ती कण्ट्रोल बोर्ड) में अब बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। केन्द्रीय सचिवालय की रिपोर्ट के बाद रेलवे बोर्ड ने आआरसीबी के अधीन आरआरबी (रेलवे भर्ती बोर्ड) की परीक्षाएं राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा कराने वाली एजेन्सी के द्वारा करने को लेकर सभी ़जोनल रेलवे से सुझाव माँगा है। बता दें कि रेलवे बोर्ड के अधीन कार्य करने वाली कई संस्था का केन्द्रीयकरण करने के साथ ही उन्हें पीपीपी मॉडल पर विकसित करने की योजना है।

रेलवे में लोको पायलट, टेक्निकल और जूनियर एंजिनियर पे-ग्रेड 2800-4000 पर कर्मियों की भर्ती के लिए आरआरबी परीक्षाएं आयोजित कराता है। परीक्षा परिणाम और निरस्तीकरण का अधिकार भी इसी संस्था को है। पिछले दिनों भारत सरकार के केन्द्रीय सचिवालय ने रेलवे के सुव्यवस्थीकरण को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें रेल मन्त्रालय के अधीन और रेलवे द्वारा सहायता प्राप्त रेलवे स्कूल, आरवीएनएल (रेल विकास निगम लिमिटेड), रेलवे अस्पताल सहित अन्य संस्था को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने का सुझाव दिया है। इसी सुझाव को लेकर रेलवे बोर्ड ने भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उत्तर-मध्य रेलवे को भेजे पत्र में बोर्ड आरआरबी द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा को लेकर सुझाव माँगे हैं। केन्द्रीय सचिवालय ने अपनी रिपोर्ट में सिफारिश की है कि आरआरसीबी के अधीन रेलवे भर्ती बोर्ड की 21 शाखाओं को अलग-अलग करने की आवश्यकता नहीं है। इसलिए रेलवे में भर्ती को लेकर आयोजित होने वालीं परीक्षाओं को एनटीए (नैशनल टेस्टिंग एजेन्सि) से कराना चाहिए। यानी, अब रेलवे द्वारा आरआरबी का विलय एनटीए में करने की योजना पर काम किया जा रहा है।

फाइल : वसीम शेख

समय : 07 : 00

29 सितम्बर 2021

chat bot
आपका साथी