कोविड टीकाकरण को एक और महाअभियान

- शहरी क्षेत्र में 10 ह़जार लोगों के टीकाकरण को 23 जगह लगेंगे शिविर - इस बार 27 सितम्बर को 64,000

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:50 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:50 PM (IST)
कोविड टीकाकरण को एक और महाअभियान
कोविड टीकाकरण को एक और महाअभियान

- शहरी क्षेत्र में 10 ह़जार लोगों के टीकाकरण को 23 जगह लगेंगे शिविर

- इस बार 27 सितम्बर को 64,000 लोगों के वैक्सिनेशन का लक्ष्य

झाँसी : एक और कोविड टीकाकरण महाअभियान की तैयारी कर ली गयी है। 27 सितम्बर (सोमवार) को 64,000 लक्षित लोगों के टीकाकरण के लिए वृहद स्तर पर महाभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जनपद के शहरी क्षेत्र में 23 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 78 जगह शिविर लगाए जाएंगे, जहाँ लाभार्थी को पहली और दूसरी डो़ज दी जायेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जनपद को सर्वप्रथम महाअभियान में 30,000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य मिला था। लगातार बेहतर प्रदर्शन से अब यह बढ़कर 64,000 हो गया है। इसके लिए 255 टीम कार्य करेंगी। ़िजला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रविशकर ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कुछ जगह ऑन दि स्पॉट रजिस्ट्रेशन के साथ टीकाकरण किए जाएंगे, वहीं कुछ जगह स्लॉट बुकिंग के बाद ही टीकाकरण होगा। इन्दिरानगर क्षेत्र में एक ऐसा शिविर लगाया जाएगा, जहाँ बिना आइडी कार्ड वाले लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

इन स्थानों पर ऑन दि स्पॉट रजिस्ट्रेशन के साथ होगा टीकाकरण

आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, पुलिस अस्पताल, ़िजला अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चाँद दरवा़जा, तहसील, नगरा, राजघाट, सिद्धेश्वर नगर, सीपरी, बड़ागाँव गेट बाहर, तालपुरा, पुलिया नम्बर-9, इमलीपुरा, इतवारी गंज, झोकनबाग, गुरुद्वारा सीपरी बाजार, हँसारी, वॉर्ड नम्बर 9 महावीरनपुरा नगरा। बिना आइडी वालों के लिए इन्दिरानगर।

यहाँ स्लॉट बुकिंग के बाद लगेगा टीका

मेडिकल कॉलिज, रेलवे अस्पताल, कैण्ट अस्पताल, ़िजला महिला अस्पताल।

chat bot
आपका साथी