कोरोना वैक्सीन विकसित करने में फार्मसिस्ट का अहम योगदान

फोटो 25 बीकेएस 101 विश्व फार्मसिस्ट दिवस पर श्रीमती विद्यावती कॉलिज में दीप प्रज्ज्वलित करते कुलसच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:43 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:43 PM (IST)
कोरोना वैक्सीन विकसित करने में  फार्मसिस्ट का अहम योगदान
कोरोना वैक्सीन विकसित करने में फार्मसिस्ट का अहम योगदान

फोटो 25 बीकेएस 101

विश्व फार्मसिस्ट दिवस पर श्रीमती विद्यावती कॉलिज में दीप प्रज्ज्वलित करते कुलसचिव।

:::

फोटो 25 बीकेएस 100

मॉडर्न कॉलिज ऑफ फार्मेसी के कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभागी।

:::

फोटो 25 बीकेएस 102

व‌र्ल्ड फार्मसिस्ट डे मनाते लक्ष्मण सेठ कॉलिज के छात्र व स्टाफ।

:::

फोटो 25 बीकेएस 105

पीके विश्वविद्यालय में कार्यक्रम को सम्बोधित करते अतिथि।

:::

- विश्व फार्मसिस्ट डे पर फार्मेसी विद्यालयों में हुये कार्यक्रम

झाँसी : विश्व फार्मसिस्ट डे शनिवार को क्षेत्र के फार्मेसी विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान अनेक कार्यक्रम हुये।

- श्रीमती विद्यवती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के कुलसचिव अखिलेश मिश्रा, को-ऑर्डिनेटर भूपेन्द्र सिंह सेंगर, नर्सिग विभाग की प्राचार्य नीता सिंह, एडमिशन विभाग इंचार्ज जितेन्द्र सिंह चौधरी एवं फार्मेसी विभागाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अध्यक्षता रितु भारती ने की। जितेन्द्र सिंह चौधरी ने विश्व फार्मसिस्ट दिवस के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। प्रवक्ता प्रियदर्शनी अग्रवाल ने कहा कि लोगों को जीवन देने वाली सुरक्षित और प्रभावी दवाओं तथा कोरोना वायरस की वैक्सीन विकसित करने में फार्मसिस्ट का योगदान अहम है। इस दौरान 'फार्मसिस्ट : आपके स्वास्थ्य के लिये हमेशा विश्वसनीय' थीम पर हुयी पोस्टर प्रतियोगिता में बी फार्मा प्रथम वर्ष के अंकुश प्रथम, तृतीय वर्ष की पलक श्रीवास्तव द्वितीय, डी फार्मा प्रथम वर्ष के हरगोविन्द कुशवाहा तृतीय रहे। भाषण प्रतियोगिता में डी फार्मा प्रथम वर्ष के राजकुमार प्रथम, बी फार्मा चतुर्थ वर्ष के आशुतोष सेंगर द्वितीय, डी फार्मा प्रथम वर्ष के दानिश तृतीय रहे। निबन्ध प्रतियोगिता में बी फार्मा चतुर्थ वर्ष की प्रियंका कुशवाहा ने पहला, डी फार्मा प्रथम वर्ष के अंकित कुशवाहा ने दूसरा व बी फार्मा प्रथम वर्ष के मोहित कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।

- मॉडर्न कॉलिज ऑफ फार्मेसी में संस्था के संस्थापक अरविन्द विश्वनाथन, शान्ति विश्वनाथन, डॉ. रोहिन विश्वनाथन, अपूर्व शुक्ला व रत्‍‌ना शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के डायरेक्टर डॉ. प्रवीण गुप्ता ने समाज में फार्मसिस्ट के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान दुर्लभ प्रजाति के औषधीय पौधों से सम्बन्धित प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें आदित्य सिंह प्रथम, सुमित सेन द्वितीय व शिवम सोनी तृतीय रहे। कार्यक्रम में मॉडर्न नर्सिग इंस्टिट्यूट के प्राचार्य रोबिन जोसफ, मॉडर्न कॉलिज के प्राचार्य डॉ. असद अहमद, मॉडर्न महाविद्यालय के प्राचार्य नरेन्द्र त्रिपाठी, मॉडर्न कॉलिज ऑफ एंजिनियरिग के प्राचार्य एसके जायसवाल, प्रवक्ता अंकित मिश्रा, साक्षी ओझा, अनुष्का श्रीवास्तव, करन सिंह, निशान्त सिंह, अर्पित उदैनिया, इमरान खान उपस्थित रहे। वैशाली पाण्डेय व वसीम अहमद ने संचालन एवं हिमांशु पाल ने आभार व्यक्त किया।

- लक्ष्मण सेठ फार्मेसी कॉलिज दिनारा (शिवपुरी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिनारा की फार्मसिस्ट ज्योति यादव को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित कर मरी़जों को फल वितरित किये गये। फार्मेसी प्राचार्य वरुण चड्ढा एवं चेयरमैन डॉ. संजीव गुप्ता ने फार्मेसी के बारे में जानकारी दी। इस दौरान हुयी पोस्टर प्रतियोगिता में बी फार्मा प्रथम वर्ष की चन्दा कुमारी प्रथम, शाह आलम द्वितीय रहे। छात्राओं ने रंगोली बनाकर मन मोहा। कार्यक्रम में बी फार्मा प्रथम की छात्रा कविता राजपूत को प्रथम, काजल अहिरवार को द्वितीय, बी फार्मा द्वितीय के छात्र मृत्युंजय सैनी को प्रथम व अभिषेक लोधी एवं सौरभ विश्वकर्मा को द्वितीय आने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिखर बाबू, सुनील अहिरवार, काजल सचान, अजीत सिंह उपस्थित रहे। अन्त में पौधारोपण किया गया।

- पीके विश्वविद्यालय शिवपुरी में कुलपति प्रो. (डॉ.) रंजीत सिंह के मुख्य आतिथ्य, कुल सचिव जितेन्द्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता, डॉ. दिनेश बाबू गौतम के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। फार्मेसी विभागाध्यक्ष सुनील कुमार ने स्वस्थ जीवन के लिये फार्मसिस्ट की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस दौरान हुयी पोस्टर प्रतियोगिता में स्वाति यादव, रंगोली प्रतियोगिता में प्रणय राठौर, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कविन्द्र यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मुस्कान यादव, आदिल अली, पूजा यादव, यश राठौर, अभिषेक मित्तल, दिव्यांश श्रीवास्तव, सत्यम सोनी, विनय कुमार सिरोलिया, प्राची गुप्ता, वर्षा यादव उपस्थित रहीं। नवीन श्रीवास्तव ने संचालन व डिप्टी रजिस्ट्रार मनोज भाटिया ने आभार व्यक्त किया।

- बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग द्वारा अपने स्वास्थ्य के लिए हमेशा सजग विषयक संगोष्ठी तथा बौद्धिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कुलपति प्रो. जेवी वैशम्पायन ने की। मुख्य अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं आइक्यूएसी निदेशक प्रो. सुनील काबिया ने विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग को एनआइआरएफ रैंकिंग में देश में 68वाँ स्थान मिलने पर बधाई दी। पूर्व अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो. एमएम सिंह, निदेशक अकैडमिक प्रो. एसपी सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. पीयूष भारद्वाज ने भी विचार व्यक्त किये। प्रबल व अभिनव ने संचालन तथा डॉ. एसके जैन ने आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी