योजना आपके लिए

दिव्यागजन विवाह प्रोत्साहन योजना दिव्यागजन सशक्तीकरण विभाग, उप्र लखनऊ द्वारा संचालित दिव्यागजन विव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:38 PM (IST)
योजना आपके लिए
योजना आपके लिए

दिव्यागजन विवाह प्रोत्साहन योजना

दिव्यागजन सशक्तीकरण विभाग, उप्र लखनऊ द्वारा संचालित दिव्यागजन विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत युवक के दिव्याग होने पर 15 ह़जार, युवती के दिव्याग होने पर 20 ह़जार, युवक-युवती दोनों के दिव्याग होने पर 35 ह़जार की धनराशि प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए निर्धारित की गयी है। ऑनलाइन आवेदन के बाद हार्ड कॉपी समस्त संलग्नकों के साथ ़िजला दिव्यागजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन (झाँसी) को उपलब्ध करा सकते हैं।

आवश्यक योग्यता

0 दम्पत्ति की संयुक्त फोटो। वर के लिए आवेदन करने वाले का जनपद का निवासी होना चाहिए।

0 विवाह के समय युवक की उम्र 21 वर्ष से कम न हो तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। युवती की उम्र 18 वर्ष से कम न हो तथा 45 वर्ष से अधिक न होनी चाहिए।

8. दिव्यागजनों का विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो।

0 विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु आवेदन बेवसाइट -- पर ऑनलाइन कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावे़ज

0 विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र (विवाह पंजीकरण अधिकारी, स्टैम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग)

0 तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र (आयकर दाता न हो)।

0 मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया दिव्यागता प्रमाण-पत्र, जिसमें 40 प्रतिशत या अधिक होना अनिवार्य है।

0 राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त रूप से पति-पत्नी का खाता पास बुक की छायाप्रति।

0 युवक व युवती के आधार कार्ड की छायाप्रति।

0 आयु प्रमाणित करने के लिए अंक सूची या अन्य प्रमाण-पत्र।

0 ऑनलाइन आवेदन भरते समय आवेदक दम्पत्ति को दिव्यागता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त फोटो, विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र एवं युवक-युवती के आधार कार्ड की छायाप्रति।

:::

लोगो : करण्ट अफेयर्स

:::

0 नेपाल ने 12 देशों से अपने राजदूतों को वापस बुलाया।

0 बांग्लादेश की फैरोज फैजा बीथर को वर्ष-2021 का चेंजमेकर अवॉर्ड मिला।

0 योगेश सिंह को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया।

0 1990 बैच के आइएएस अधिकारी अनिरुद्ध तिवारी पंजाब राज्य के नए मुख्य सचिव बने।

0 सांकेतिक भाषा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 23 सितम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

0 विदेश राज्यमन्त्री मीनाक्षी लेखी, उज्बेकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर गयीं।

0 सम्पर्क रहित रुपे क्रेडिट कार्ड लौंच करने के लिए बीपीसीएल ने एसबीआइ बैंक के साथ साझेदारी की।

0 क्रिस्टियानो रोनाल्डो, 2021 में सबसे अधिक कमाई करने वाले फुटबॉलर बने।

0 चीन थोरियम से चलने वाले परमाणु संयन्त्र का परीक्षण करेगा।

0 आन्ध्र प्रदेश राज्य सरकार कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए विकिरण सुविधा स्थापित करेगी।

0 हाल ही में स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता के मामले में राजस्थान शीर्ष पर रहा।

:::

लोगो : जागरण जॉब अलर्ट

:::

0 कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) अलवर (राजस्थान) अपने यहाँ प्रोफेसर, असिस्टेण्ट प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर व सीनियर रेजिडेण्ट के रिक्त पदों को भरने के लिए 28 सितम्बर 2021 को साक्षात्कार का आयोजन कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

0 राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) अपने यहाँ टेक्निशन, स्टेशन नियन्त्रक, मेण्टेनेंस असोसिएट सहित अन्य रिक्त पदों को भरने के लिए 30 सितम्बर 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

0 इण्टर यूनिवर्सिटी सेण्टर फॉर टेक्निकल एजुकेशन (आइयूसीटीइ) अपने यहाँ ट्रांस्लेटर, प्राइवेट सेक्रेट्री, सेक्शन ऑफिसर सहित अन्य रिक्त पदों को भरने के लिए 30 सितम्बर 2021 तक ऑ़फलाइन माध्यम से आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

0 मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर अपने यहाँ व्यक्तिगत सहायक के रिक्त पदों को भरने के लिए 30 सितम्बर 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

chat bot
आपका साथी