वागीश को आइएएस में मिली 230वीं रैंक

फोटो : 24 जेएचएस 12 ::: 0 वर्ष 2007 में भी पास की थी यूपीएससी की परीक्षा झाँसी : संघ लोकसेव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:53 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:53 PM (IST)
वागीश को आइएएस में मिली 230वीं रैंक
वागीश को आइएएस में मिली 230वीं रैंक

फोटो : 24 जेएचएस 12

:::

0 वर्ष 2007 में भी पास की थी यूपीएससी की परीक्षा

झाँसी : संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में झाँसी के वागीश श्रोत्रिय ने दूसरी बार सफलता पायी है। उन्हें आइएएस की परीक्षा में 230 वीं रैंक मिली है। पिछली बार वर्ष 2017 में 559वीं रैंक पायी थी।

वागीश ने बेसिक व माध्यमिक पढ़ाई कानपुर से की। वागीश के पिता स्व. सतीश चन्द्र श्रोत्रिय भारतीय स्टेट बैंक की कानपुर शाखा में प्रबन्धक रहे। वागीश इण्टर के बाद उच्च शिक्षा में पढ़ाई के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलिज में प्रवेश लिया। उन्होंने बीकॉम ऑनर्स व एमकॉम किया। उसके बाद आइएएस की तैयारी शुरू की। वर्ष 2017 में आइएएस के ग्रुप 'ए' में चयन हुआ। वह इन दिनों सचिवालय में एडीजी (वित्त) के पद पर कार्य कर रहे हैं। आज घोषित परिणाम में उन्हें 230 वीं रैंक मिली।

शिवाजी नगर निवासी वागीश के बड़े भाई आशीष श्रोत्रिय ने बताया कि वह शुरू से ही आइएएस बनने का सपना देखते रहे। वागीश की माँ गीता श्रोत्रिय, बहन शिवांगी व भाभी नेहा श्रोत्रिय उन्हें लगातार प्रोत्साहित करते रहे। परिवार का सपना अब पूरा हुआ।

फाइल-रघुवीर

24 सितम्बर 21

chat bot
आपका साथी