राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर हुए कई कार्यक्रम

फोटो 24 बीकेएस 101 शिवपुरी : राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों की जानकारी देते अतिथि। ::: 0 प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:03 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:29 PM (IST)
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर हुए कई कार्यक्रम
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर हुए कई कार्यक्रम

फोटो 24 बीकेएस 101

शिवपुरी : राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों की जानकारी देते अतिथि।

:::

0 पीके विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया

झाँसी : राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में पौधारोपण व अन्य कार्यक्रम हुए। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

पीके विश्वविद्यालय थनरा (शिवपुरी) में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस पर पौधारोपण के साथ ही अन्य कार्यक्रम हुए। नयी शिक्षा नीति पर संगोष्ठी आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. रंजीत सिंह ने आ़जादी के अमृत महोत्सव व राष्ट्रीय सेवा योजना पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलसचिव जितेन्द्र मिश्रा ने की। इस दौरान शैक्षणिक निर्देशक डॉ. दिनेश बाबू गौतम, उप कुलसचिव मनोज भाटिया, राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के सदस्य डॉ. नन्दनी समाधिया, सहायक कुलसचिव दीपक जाटव, प्रखर सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. सुशान्त कौशिक, डॉ. विक्रान्त शर्मा, डॉ. टीवी देशपाण्डे, डॉ. सुशान्त दास, सुनील कुमार, सुनील नामदेव, रामाकान्ती राजपूत, निशा यादव, विनय कुमार सिरौलिया, विवेक राजपूत, रामपाल रजक, वर्षा यादव, प्राची गुप्ता, अमृता सिंह, भूरिया वर्मा, शालिनी आदि उपस्थित रहे। नवीन श्रीवास्तव ने संचालन व कार्यक्रम समन्वयक डॉ. महालक्ष्मी जौहरी ने आभार व्यक्त किया।

- बिपिन बिहारी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की तीनों इकाइयों के स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. ध्रुव कुमार अग्रवाल ने कहा कि युवाओं में समाज के प्रति जागरूकता, राष्ट्र निर्माण में सहयोग व व्यक्तित्व विकास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना की गयी। इस अवसर पर डॉ. मुकेश श्रीवास्तव, डॉ. टीके शर्मा, डॉ. हेमन्त कुमार, डॉ. विजय कुमार यादव, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. आनन्द कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

फाइल-रघुवीर

24 सितम्बर 21

chat bot
आपका साथी