कोविड टीकाकरण : प्रदेश में झाँसी पाँचवें स्थान पर

- 15.89 लाख के सापेक्ष 11 लाख से अधिक लोगों का वैक्सिनेशन कराकर पाया मुकाम झाँसी : कोरोना से लोगों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:00 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:00 PM (IST)
कोविड टीकाकरण : प्रदेश में झाँसी पाँचवें स्थान पर
कोविड टीकाकरण : प्रदेश में झाँसी पाँचवें स्थान पर

- 15.89 लाख के सापेक्ष 11 लाख से अधिक लोगों का वैक्सिनेशन कराकर पाया मुकाम

झाँसी : कोरोना से लोगों को सुरक्षित बनाने के लिए प्रदेश में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में झाँसी ने बेहतर मुकाम हासिल किया है। जनपद में लगभग 15.89 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसके सापेक्ष अब तक 11 लाख से अधिक लोगों का वैक्सिनेशन कराकर जिले ने पाँचवाँ स्थान हासिल किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कोविड टीकाकरण के क्षेत्र में जनपद बेहतर कार्य कर रहा है। 16 जनवरी से शुरू हुये कोविड टीकाकरण में 15.89 लाख से अधिक टीके लगाने के उद्देश्य के सापेक्ष 11 लाख से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। इसमें 9.23 लाख से अधिक लोगों को पहली डो़ज तथा 2.14 लाख से अधिक लोगों को दोनों डो़ज लग चुकी है। उन्होंने बताया कि 27 सितम्बर को 64,000 लोगों को टीका लगाने के लिए महाअभियान चलाया जाएगा।

बुन्देलखण्ड में 40.69 लाख से अधिक को लगा टीका

बुन्देलखण्ड के सातों ़िजलों में 40.69 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसमें 60.27 प्रतिशत लोगों को प्रथम डो़ज देकर झाँसी पहले, 59.77 प्रतिशत के साथ महोबा दूसरे, 59.11 प्रतिशत के साथ हमीरपुर तीसरे, 56.75 प्रतिशत के साथ ललितपुर चौथे, 53.49 प्रतिशत के साथ जालौन पाँचवें, 53.40 प्रतिशत के साथ चित्रकूट छठे और 50.05 प्रतिशत के साथ बाँदा सातवें स्थान पर है।

chat bot
आपका साथी