जेपीएल-5 अब नवम्बर में

- मौसम की खराबी व त्योहारों के मद्देऩजर लिया गया ़फैसला झाँसी : जेपीएल (जागरण प्रीमियर लीग)-5 का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:14 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:47 PM (IST)
जेपीएल-5 अब नवम्बर में
जेपीएल-5 अब नवम्बर में

- मौसम की खराबी व त्योहारों के मद्देऩजर लिया गया ़फैसला

झाँसी : जेपीएल (जागरण प्रीमियर लीग)-5 का आयोजन आगे टल गया है। लगातार खराब होते मौसम और आगामी महीने में पड़ रहे बड़े त्योहारों के मद्देऩजर इसे नवम्बर तक के लिये बढ़ा दिया गया है।

जेपीएल का आयोजन इस बार 28 सितम्बर से रेलवे के डीसीए (डिवि़जनल स्पो‌र्ट्स असोसिएशन) मैदान में होना था। आयोजन समिति ने पूरी तैयारियाँ भी कर ली थीं, और क्वॉलिफाइंग मैच भी शुरू हो गये थे। 21 एवं 22 सितम्बर को हुयी बारिश के कारण मैदान खराब होने से आयोजन समिति ने क्वॉलिफाइंग मैच आगामी तिथि तक स्थगित कर दिये थे। उधर, मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश की चेतावनी दी है। इस पर आयोजन समिति ने आपसी सलाह कर नई तिथि पर मन्थन किया। इसमें तर्क दिया गया कि अक्टूबर माह में नवरात्रि, विजयादशमी एवं नवम्बर के पहले सप्ताह में दीपावली व भाई दूज जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे हैं। इनमें लोग व्यस्त रहेंगे। खिलाड़ी भी पूरा ध्यान टूर्नामेण्ट पर नहीं दे सकेंगे। जेपीएल के सीईओ प्रशान्त सिंह ने बताया कि इन तर्को से सहमत हुये जेपीएल-5 को 6 नवम्बर तक के लिये स्थगित कर दिया गया है। जल्द ही टूर्नामेण्ट की नई तिथियाँ घोषित की जाएंगी।

टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेण्ट 10 से

झाँसी : विवेक निरंजन मेमोरियल फाउण्डेशन एवं विवेक फ्रेण्ड्स वॉलिबॉल अकैडमि की संयुक्त बैठक बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में सतीश कंचन की अध्यक्षता में हुयी, जिसमें विवेक निरंजन स्मृति टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेण्ट कराने का निर्णय लिया गया।

बैठक की जानकारी देते हुए विवेक निरंजन मेमोरियल फाउण्डेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने बताया कि विवेक स्वयं टीचर रहे हैं, इसलिये उनकी स्मृति में 10 अक्टूबर से क्रिकेट मैच कराया जायेगा। टूर्नामेण्ट में झाँसी ़िजले की मऊरानीपुर, गुरसराय, बामौर, मोठ, बंगरा, चिरगाँव ब्लॉक और ललितपुर समेत 7 टीम प्रतिभाग करेंगी। टूर्नामेण्ट का उद्घाटन 10 अक्टूबर को होगा, जबकि 24 अक्टूबर को समापन किया जायेगा।

फोटो 24 एसएचवाइ 14

झाँसी : नैशनल मल्लखम्भ चैम्पियनशिप के लिये चुनी गयी उप्र की टीम।

:::

उज्जैन में मल्लखम्भ पर प्रदर्शन करेंगे यूपी के खिलाड़ी

- झाँसी में हुआ अण्डर 12 व 14 टीम का चयन

झाँसी : उत्तर प्रदेश की राज्य स्तरीय अण्डर 12 व अण्डर 14 मल्लखम्भ टीम 26 व 27 सितम्बर को उज्जैन में आयोजित नैशनल मल्लखम्भ चैम्पियनशिप में भाग लेगी।

झाँसी में चयनित इस टीम में मोक्ष कुमार, सुशान्त साहू, मो, अहद, अमन सागर, प्रवेश साहू, भाग्यांश सिंह, ओम साहू, मयंक रायकवार, गोविन्द देव, सुजल राणा, रचित कुशवाहा, यीशु कुमार शामिल हैं। उप्र एमच्योर मल्लखम्भ असोसिएशन के अध्यक्ष संजीव सरावगी ने बताया कि उप्र की टीम के लिये ईश्वरी कुशवाहा, अनन्या कुशवाहा, अर्पिता कुशवाहा, आरबी सिंह, सृष्टि राज, चेष्टा सिंह, जाह्नवी गुप्ता, शिवाशी कुशवाहा, काँछी करोसिया, प्रियाशी कुशवाहा, हिमाशी परिहार, अनुष्का कुशवाहा को शामिल किया गया है। कोच के रूप में अली खान, धीरज वर्मा, दुर्गा साहू, अभिषेक कुमार, शिवानी पाठक के अलावा एमच्योर मल्लखम्भ असोसिएशन के सचिव रवि प्रकाश परिहार व उपाध्यक्ष बृजेश द्विवेदी के साथ में उज्जैन जायेगी।

फोटो 24 जेएचस 7

अनिल पटेल

:::

अनिल बने कॉम्पटिशन डायरेक्टर

मल्लखम्भ महासंघ के अध्यक्ष रमेश हिंडोलिया एवं सचिव धर्मवीर सिंह ने उज्जैन में होने वाली राष्ट्रीय मल्लखम्भ चैम्पियनशिप के लिये एमच्योर मल्लखम्भ असोसिएशन के कोषाध्यक्ष अनिल पटेल को कॉम्पटिशन डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। पूरी प्रतियोगिता उन्हीं की देखरेख में होगी।

विशाल, जया का तैराकी टीम में चयन

झाँसी : लखनऊ में 25 व 26 सितम्बर को होने वाली राज्य स्तरीय जूनियर व सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिये झाँसी के विशाल बारी व जया यादव का चयन किया गया है। दोनों तैराक आज विजय यादव के नेतृत्व में लखनऊ रवाना हो गये।

chat bot
आपका साथी