विरासत घोषित थानों के कायाकल्प की तैयारी शुरू

0 एडीजी कानपुर ़जोन ने पुलिस मुख्यालय भेजी प्राचीन थानों की रिपोर्ट 0 थानों के उच्चीकरण एवं सुन्द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 01:00 AM (IST)
विरासत घोषित थानों के कायाकल्प की तैयारी शुरू
विरासत घोषित थानों के कायाकल्प की तैयारी शुरू

0 एडीजी कानपुर ़जोन ने पुलिस मुख्यालय भेजी प्राचीन थानों की रिपोर्ट

0 थानों के उच्चीकरण एवं सुन्दरीकरण के लिए एडीजी की टीम ने किया था सर्वे

झाँसी : सरकार की विरासत में शामिल किये गये झाँसी के थानों के उच्चीकरण एवं सुन्दरीकरण का कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा। थानों के कायाकल्प की तैयारी शुरू हो गयी है, कानपुर ़जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने पुलिस मुख्यालय को प्राचीन थानों की रिपोर्ट सौंप दी है।

प्राचीन थानों को हेरिटेज घोषित कर उन्हें सजाने सँवारने के लिए कानपुर ़जोन के एडीजी की 5 सदस्यीय टीम 5 दिनों तक झाँसी में डेरा डाले रही थी। थानों का रिकॉर्ड खँगालने के बाद रिपोर्ट कार्ड बना लिया था। टीम में शामिल सहायक एके श्रीवास्तव, पीआरओ एडीजी जगदीश पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक चन्द्रभूषण पाण्डेय ने थानों का निरीक्षण किया था। उन्होंने पाया था कि ब्रिटिश काल के थाने आज भी मौजूद हैं। सर्वे के मुताबिक सबसे पुराना थाना रक्सा है, जिसका निर्माण सन् 1829 में हुआ था। गरौठा थाना सन् 1830, बड़ागाँव थाना 1889, बरुआसागर थाना 1854, बरुआसागर थाना की धमना चौकी 1854, टहरौली थाना 1879, उल्दन 1903, सिटि सर्किल का थाना सदर बा़जार 1907, पूछ थाने की शुरूआत 1907 और एरच थाना की शुरूआत 1950 में हुई थी। इन थानों को 25 वर्षो तक संरक्षित रखने का प्रस्ताव भेजा गया था। थानों का सर्वे कर रही टीम पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त सुविधा के लिए आवास, कार्यालय, मेस, चहारदीवारी, पीने के पानी की व्यवस्था, जन शिकायतों में फरियादियों को बैठने की व्यवस्था, पुराने थानों को नई बिल्डिंग में बदलने की व्यवस्था आदि का लेखा-जोखा तैयार कर लिया गया है। सर्वे कर रही टीम ने थानों व पुलिस कार्यालयों पर लगे प्राचीन पेड़ों पर भी फोकस किया है। 200 साल पुराने होने पर भी पूरी तरह स्वस्थ पेड़ों को इसमें शामिल किया गया है। पुराने पेड़ों में पाकड़, बरगद, नीम आदि शामिल हैं।

फाइल : दिनेश परिहार

समय : 8:30

23 सितम्बर 2021

chat bot
आपका साथी