आयुष्मान योजना गरीबों के लिए वरदान

- आयुष्मान योजना की तीसरी वर्षगाँठ पर सीएमओ कार्यालय में लाभार्थियों को बाँटे गये गोल्डन कार्ड झाँ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:01 PM (IST)
आयुष्मान योजना गरीबों के लिए वरदान
आयुष्मान योजना गरीबों के लिए वरदान

- आयुष्मान योजना की तीसरी वर्षगाँठ पर सीएमओ कार्यालय में लाभार्थियों को बाँटे गये गोल्डन कार्ड

झाँसी : आयुष्मान भारत योजना के 3 साल पूरे होने पर समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में हुआ, जहाँ सदर विधायक रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बाँटे गए। साथ ही, आयुष्मान योजना का लाभ प्राप्त करने वाले 5 लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की आयुष्मान योजना उन गरीबों के लिए वरदान जैसी है, जो महँगा इलाज नहीं करा पाते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ़िजले में 5.90 लाख से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। इसमें डेढ़ लाख से अधिक लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार ने बताया कि ़िजले में अब तक 7885 लाभार्थियों को इस योजना के अन्तर्गत अब तक उपचार दिलाया जा चुका है। वर्तमान में जनपद के सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (यूपीएचसी) पर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान चल रहा है। पात्र लाभार्थी किसी भी यूपीएचसी पर जाकर कार्ड बनवा सकते हैं। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डॉ. विनोद कुमार, एसीएमओ डॉ. एसके कुलश्रेष्ठ, डॉ. एनके जैन, डॉ. एसके सचान, डॉ. अभिषेक, शशाक पुरोहित, सपन जैन आदि उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. विजयश्री शुक्ला ने संचालन किया।

इन अस्पतालों में नि:शुल्क उपचार सुविधा

सरकारी अस्पताल : महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलिज, जिला चिकित्सालय, जिला महिला अस्पताल, डिवि़जनल रेलवे हॉस्पिटल एवं जिले के सभी ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र।

निजी अस्पताल : खुराना हॉस्पिटल, लहरी इटालियन नर्सिग होम, लाइफ लाइन हॉस्पिटल, किलकारी हॉस्पिटल, माँ वैष्णो हॉस्पिटल, चिरंजीव हॉस्पिटल, सेण्ट मैरी हॉस्पिटल, राधा हॉस्पिटल, झाँसी ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल, उपचार हॉस्पिटल, सुशीला हॉस्पिटल, हाइटेक हॉस्पिटल, जियालाल मेमोरियल हॉस्पिटल, झाँसी कैंसर ऐण्ड केयर मल्टी स्पेशिऐलिटि हॉस्पिटल, लक्ष्मण सेठ हॉस्पिटल, साँवल हॉस्पिटल, तिरुपति आइसीयू ट्रामा ऐण्ड डायलिसिस (सही उच्चारण डाइऐलिसिस) सेण्टर एवं विनायक हॉस्पिटल।

chat bot
आपका साथी