विजेता किसानों को दिया ऩकद पुरस्कार

लोगो : बा़जार वॉच ::: फोटो : 23 बीकेएस 101 झाँसी : अतिथियों के साथ विजेता किसान। ::: झाँस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:44 PM (IST)
विजेता किसानों को दिया ऩकद पुरस्कार
विजेता किसानों को दिया ऩकद पुरस्कार

लोगो : बा़जार वॉच

:::

फोटो : 23 बीकेएस 101

झाँसी : अतिथियों के साथ विजेता किसान।

:::

झाँसी : सोनालिका ट्रैक्टर के शोरूम पर 25 साल बेमिसाल तथा 10 साल का दम लकी ड्रॉ को निकाला गया। पहले विजेता अर्जित पटेल को 21 ह़जार, दूसरे विजेता विक्रम सिंह को 15 ह़जार तथा तीसरे विजेता वैभव तिवारी को 7 ह़जार रुपए ऩकद प्रदान किए गए। इस दौरान मुख्य अतिथि सोनालिका ट्रैक्टर के स्टेट हेड अखिलेश शाह व एरिया मैनेजर अंकित शुक्ला रहे। इस दौरान मदन पाल, शुभम त्यागी, भुवनेन्द्र रिछारिया, जन्मंजय सिंह गुर्जर, मनोज मिश्रा मौजूद रहे। माँ अम्बे मशीनरी सोनालिका ट्रैक्टर के डीलर केएल मिश्रा व गिरीश मिश्रा ने आभार व्यक्त किया। यह योजना सितम्बर के पूरे महीने लागू रहेगी।

फोटो- 25 बीकेएस (हाफ कॉलम)

:::

पीएनबी : ग्राहकों को किया जागरूक

झाँसी : पंजाब नैशनल बैंक मण्डल कार्यालय में डिजिटल साक्षरता दिवस को डिजिीटल जागरुकता दिवस के रूप में मनाया गया। मण्डल प्रमुख प्रभात शुक्ला ने ग्राहकों को डिजिटल सेवाओं की जानकारी देते हुए बैंक के डिजीटल उत्पाद पीएनबी वन ऐप, एम. पास बुक, पीएनबी जिनी, भीम ऐप आदि का उपयोग करने का सुझाव दिया। साथ ही तकनीकि के प्रयोग के साथ धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि बैंक या उनका स्टाफ कभी ग्राहकों से उनके खाते के बारे में मोबाइल फोन पर गुप्त जानकारी नहीं माँगता। बैंक की गुप्त जानकारी किसी के साथ साझा नहीं करें और यदि धोखाधड़ी हो जाए, तो नजदीकी शाखा या फिर बैंक के टोल फ्री नम्बर पर सूचना दें। इस अवसर पर उप मण्डल प्रमुख केएन पाण्डेय, मुख्य प्रबन्धक राजेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबन्धक पुनीत कुमार सिंह, विवेक जैन आदि मौजूद रहे।

फोटो : 23 एसएचवाई 5

झाँसी : बीमा पॉलिसी की जानकारी देते वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक कानपुर व स्थानीय अधिकारी।

:::

कैंसर बीमा धारक को किया 10 लाख रुपए का भुगतान

झाँसी : भारतीय जीवन बीमा निगम प्रथम शाखा ने कैंसर पीड़ित बीमा धारक वीर सिंह को उनके द्वारा ली गयी कैंसर कवर पॉलिसी (प्लैन 905) के तहत आज बीमा धन का भुगतान किया।

बीमा धारक द्वारा कैंसर का पता चलने पर किए गए दावे पर एलआइसी कानपुर मण्डल के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक एमआर शर्मा ने बीमा धन व मासिक किश्तों के भुगतान का आदेश दिया। बीमा धारक वीर सिंह ने दो वर्ष वार्षिक किश्त 5,770 रुपए का भुगतान किया था। कैंसर का पता चलने पर उसने दावा किया, जिसके तहत एलआइसी ने उन्हें 10 लाख रुपए एकमुश्त भुगतान किया। अगले 10 वर्ष तक 10 ह़जार रुपए प्रति माह का भुगतान किया जाएगा। बीमा धारक को आगे भी प्रीमियम जमा नहीं करना होगा। इस दौरान अरविन्द सिंह, विकास अवस्थी, जय किशोर सिंह, विवेक श्रीवास्तव व अशोक कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।

फाइल-रघुवीर शर्मा

समय-8.10

23 सितम्बर 21

chat bot
आपका साथी