दो और ज्वैलर्स की दुकानों में चोरी के इरादे से गयी थी महिलाएं, नहीं उड़ा सकी थीं ज्वैलरी

फोटो : 23 एसएचवाई 14 झाँसी : सीसीटीवी में कैद चोरी की आरोपी महिलाएं। ::: 0 अच्छे कपड़े और बातच

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:16 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:39 PM (IST)
दो और ज्वैलर्स की दुकानों में चोरी के इरादे से गयी थी महिलाएं, नहीं उड़ा सकी थीं ज्वैलरी
दो और ज्वैलर्स की दुकानों में चोरी के इरादे से गयी थी महिलाएं, नहीं उड़ा सकी थीं ज्वैलरी

फोटो : 23 एसएचवाई 14

झाँसी : सीसीटीवी में कैद चोरी की आरोपी महिलाएं।

:::

0 अच्छे कपड़े और बातचीत के लहजे से लग रही थी सम्भ्रान्त परिवार की

0 पहले कंगन देखे और फिर कान में झुमके लगाकर किया गुमराह

0 23 मिनट रहीं शो-रूम में और सवा छह लाख के कंगन ले गयीं

झाँसी : ़िजला पंचायत के सामने जिस ज्वैलर्स के यहाँ से महिलाओं ने कंगन चोरी किए हैं। वह इस घटना से पहले शहर के दो और ज्वैलर्स के यहाँ चोरी के इरादे से गयी थीं, लेकिन सतर्कता की वजह से वह कामयाब नहीं हो सकी थी। दरअसल, आज जब महिलाओं का कंगन चोरी करने वाला वीडियो वायरल हुआ तो ज्वैलर्स ने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। उसमें महिलाएं जेवर देख रहीं हैं और बाद में जैसे ही उन्होंने इसका व़जन किया तो वह उसको वापस रख देती हैं।

अपने को अच्छे परिवार का दर्शाते हुए बन-ठन कर आई 3 महिलाएँ बीते रो़ज कचहरी चौराहा से सदर बाजार जाने वाली सड़क पर स्थित साज गोल्डन डायमण्ड के शो-रूम पर गयी थी। यहाँ से उन्होंने 4 सोने के कंगन चोरी किए और चली गयी। शो-रूम संचालक अंकित गुप्ता ने बताया कि कंगन चोरी की उस समय जानकारी हुयी, जब उनके एक कर्मी ने शोकेस में रखे एक डिब्बे को खाली देखा। पूरे सामान को चेक किया और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो देखा 3 महिलाएं अपराह्न 1.39 बजे उनकी दुकान के अन्दर आई और पहले कंगन देखने के बाद झुमके देखने लगीं। इसी बीच एक महिला दूसरी को कंगन देती और तीनों बाद में ऑर्डर से कंगन तैयार करने की बात कहते हुए 2.02 बजे चली जाती है। तीनों महिलाएं 125 से 130 ग्राम के 4 कंगन 6 लाख 24 ह़जार रुपए की कीमत के चोरी कर ले गयी। अंकित गुप्ता ने बताया कि उन्होंने चोरी की घटना का वीडियो वायरल कर दिया। महिलाओं को देखकर सीपरी बा़जार स्थित एक ज्वैलर्स ने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो उसमें वहीं महिलाएं दिखी, जो उसकी दुकान पर झुमकी लेने आयीं थी। उन्होंने काफी सामान देखा और इस दौरान उन्होंने कंगन छिपा लिया था, लेकिन जैसे ही उन्होंने सामान पसन्द नहीं आने की बात की, तो दुकानदार ने अपने पूरे सामान का वजन किया। यह देखकर महिला ने छिपाए कंगन को वापस रख दिया। दुकानदार यदि वजन नहीं करता था तो निश्चित तौर से उसकी दुकान से भी कंगन चोरी हो जाते। वजन करने से महिलाओं को समझ आ गया था यदि वह चोरी किए कंगन नहीं रखे, तो व़जन करते समय उनकी चोरी पकड़ जाएगी। इतना ही नहीं, यह महिलाएं इलाइट चौराहा से इलाहाबाद बैंक चौराहा की तरफ जाने वाली सड़क पर स्थित ज्वैलर्स के भी शोरूम में गयी थीं, लेकिन यहाँ पर भी सेल्समैन की सतर्कता से चोरी करने में कामयाब नहीं हो सकी थी। महिलाओं का वीडियो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, उनके कारनामों के राज खुलते जा रहे हैं। थानाध्यक्ष नवाबाद विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि महिलाओं ने धोखाधड़ी कर कंगन चोरी किए। आरोपियों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं के तहत मु़कदमा दर्ज कर लिया।

23 इरशाद-1

समय : 7.45 बजे

chat bot
आपका साथी