ग्वालियर में होगा आन्ध्र प्रदेश सम्पर्क क्रान्ति का ठहराव

झाँसी : रेलयात्री सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने तिरुपति-ह़जरत निजामुद्दीन आन्ध्र प्रदेश सम्पर्क क्रान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:56 PM (IST)
ग्वालियर में होगा आन्ध्र प्रदेश सम्पर्क क्रान्ति का ठहराव
ग्वालियर में होगा आन्ध्र प्रदेश सम्पर्क क्रान्ति का ठहराव

झाँसी : रेलयात्री सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने तिरुपति-ह़जरत निजामुद्दीन आन्ध्र प्रदेश सम्पर्क क्रान्ति स्पेशल एक्सप्रेस (02781) का ठहराव 24 सितम्बर से ग्वालियर स्टेशन पर प्रयोगात्मक तौर पर किया जा रहा है। यह गाड़ी अपराह्न 1.32 बजे ग्वालियर पहुँचेगी और 1.34 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में ह़जरत नि़जामुद्दीन-तिरुपति आन्ध्रा प्रदेश सम्पर्क क्रान्ति स्पेशल एक्सप्रेस (02782) का ठहराव ग्वालियर स्टेशन पर रहेगा। यह गाड़ी सुबह 9.56 बजे यहाँ पहुँचेगी और 9.58 बजे प्रस्थान करेगी।

शिक्षक मंच का गठन

झाँसी : बुधवार को शिक्षा भवन में आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के ़िजला मंच का गठन किया गया। इस दौरान अजय यादव को मंच का अध्यक्ष व अखिलेश मिश्रा को संयोजक बनाया गया। इस अवसर पर स्वेदश यादव, देवीशरण कुशवाहा, सुमित श्रीवास्तव, अनुज यादव, अनिल पस्तोर, गौरव निगम, मनीष श्रीवास्तव, अजय राय, रामसिंह, रितुल त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित रहे। ़िजला मन्त्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद भगवानदास कुशवाहा ने संचालन व प्राथमिक शिक्षक ़िजला मन्त्री प्रसून तिवारी ने आभार व्यक्त किया।

फाइल : वसीम शेख

समय : 09 : 45

22 सितम्बर 2021

chat bot
आपका साथी