आ़जादी का अमृत महोत्सव मनाने साइकिल से निकले बीएसएफ जवान

फोटो 22 जेएचएस 13 झाँसी : बीएसएफ के जवानों की साइकिल रैली को ओरछा से रवाना करते निवाड़ी विधायक। :

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:44 PM (IST)
आ़जादी का अमृत महोत्सव मनाने साइकिल से निकले बीएसएफ जवान
आ़जादी का अमृत महोत्सव मनाने साइकिल से निकले बीएसएफ जवान

फोटो 22 जेएचएस 13

झाँसी : बीएसएफ के जवानों की साइकिल रैली को ओरछा से रवाना करते निवाड़ी विधायक।

:::

झाँसी : आ़जादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) अकैडमि टेकनपुर के जवानों की साइकिल रैली आज से 455 किलोमीटर की यात्रा पर निकल पड़ी हैं। ओरछा से शुरू हुयी यह रैली आज दोपहर बाद झाँसी आयी।

साइकिल रैली की पहली टुकड़ी को ओरछा स्थित सातार तट (चन्द्रशेखर आ़जाद स्मारक) से निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने एसपी तुषार कान्त विद्यार्थी व एसडीएम एसके अहिरवार की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर किया। यहाँ से 1 ऑफिसर, 4 एसओ व 10 अन्य कार्मिकों सहित 15 सदस्यीय दल झाँसी पहुँचा। यहाँ से साइकिल यात्रियों दल दतिया के लिये प्रस्थान कर गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल अकैडमि टेकनपुर के निदेशक लालतेन्दु मोहन्ती, प्रशिक्षण केन्द्र सहायक विपिन पॉथरी आदि उपस्थित रहे।

आज झाँसी से निकलेगी रैली

बीएसएफ अकैडमि टेकनपुर के जवानों की दूसरी साइकिल रैली 23 सितम्बर को झाँसी किले से निकाली जायेगी। रैली को सदर विधायक रवि शर्मा हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रैली दतिया, ग्वालियर, आगरा के रास्ते 2 अक्टूबर को दिल्ली पहुँचकर राजघाट पर विराम लेगी।

सीआइएसएफ के साइकिल सवार कल आएंगे

एक तरफ बीएसएफ के जवान साइकिल रैली निकाल रहे हैं, वहीं सीआइएसएफ (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) का साइकिल दल भोपाल से रवाना हो चुका है। यह दल 23 सितम्बर को बबीना पहुँचेगा। यहाँ से रात्रि विश्राम उपरान्त 24 सितम्बर को झाँसी आयेगा। यह दल भी 2 अक्टूबर को राजघाट पहुँचेगा।

25 को झाँसी से निकलेगी यात्रा

सीआइएसएफ (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की पारीछा थर्मल पावर प्रोजेक्ट इकाई का साइकिल दल मुख्य महाप्रबन्धक पारीछा थर्मल पावर प्रोजेक्ट एमके सचान के संयोजन में 25 सितम्बर को प्रात: 6.15 बजे झाँसी दुर्ग से राजघाट (दिल्ली) के लिये प्रस्थान करेगी। इस रैली को मुख्य अतिथि विधायक रवि शर्मा, विशिष्ट अतिथि डीआइजी जोगेन्द्र कुमार, ़िजलाधिकारी आन्द्रा वामसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा एवं ओलिम्पियन अशोक ध्यानचन्द रवाना करेंगे।

एप्पल बेर, बेल पौधे रोपने पर मिलेंगे 1.08 लाख रुपये

झाँसी : जनपद को औद्यानिक विकास योजनान्तर्गत 150 हेक्टेयर में उद्यान रोपण का लक्ष्य मिला है। योजना के तहत 1 हेक्टेयर क्षेत्र में एप्पल बेर, अमरूद, नींबू, बेल व आँवला के उद्यान रोपने पर प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।

राजकीय उद्यान अधीक्षक जालिम सिंह ने बताया कि कृषकों को 1 हेक्टेयर में उद्यान रोपने पर 3 ह़जार रुपये प्रतिमाह की दर से कुल 1.08 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये किसान उद्यान विभाग के पोर्टल पर खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड की छाया प्रति व 1 पासपोर्ट साइ़ज फोटो के साथ पंजीकरण करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी