वर्षा ने डाला जेपीएल क्वॉलिफाइंग मैचों में खलल

लोगो : जेपीएल ::: - मौसम अनुकूल होने पर होगा क्वॉलिफाइंग मैचों का आयोजन झाँसी : क्षेत्र में लग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:21 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:21 PM (IST)
वर्षा ने डाला जेपीएल क्वॉलिफाइंग मैचों में खलल
वर्षा ने डाला जेपीएल क्वॉलिफाइंग मैचों में खलल

लोगो : जेपीएल

:::

- मौसम अनुकूल होने पर होगा क्वॉलिफाइंग मैचों का आयोजन

झाँसी : क्षेत्र में लगातार खराब हो रहे मौसम और आए दिन की बारिश ने जेपीएल (जागरण प्रीमियर लीग) के क्वॉलिफाइंग मैचों को भी प्रभावित कर दिया है। तकनीकी कमिटि और ग्राउण्डमैन की रिपोर्ट के आधार पर आयोजन समिति ने जेपीएल के क्वॉलिफाइंग मैचों को आगामी सूचना तक स्थगित करने का फैसला किया है।

जेपीएल के क्वॉलिफाइंग मैच डीएसए (डिवि़जनल स्पो‌र्ट्स असोसिएशन) रेलवे मैदान में मंगलवार से शुरू हुये, लेकिन दोपहर बाद हुयी बारिश के बाद बुधवार को सुबह फिर से हुयी बारिश ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया। इससे मैदान खेलने लायक नहीं रहा। उधर, मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में बारिश की चेतावनी भी दी है। इन सब पहलुओं को ध्यान में रखते हुये आयोजन समिति ने मैदान का निरीक्षण किया और फिलहाल क्वॉलिफाइंग मैच स्थगित करने का निर्णय ले लिया। जेपीएल के सीईओ प्रशान्त सिंह ने बताया कि क्वॉलिफाइंग मैचों को कुछ समय के लिये आगे खिसका दिया गया है। मौसम अनुकूल होते ही इसका आयोजन किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी