झाँसी की राधा बनी देश की टॉप मॉडल

फोटो 22 जेएचएस 7 झाँसी : एमएमटी फैशन इण्डिया अवॉर्ड की विजेता झाँसी की राधा पटेल। ::: - जयपुर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:06 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:06 PM (IST)
झाँसी की राधा बनी देश की टॉप मॉडल
झाँसी की राधा बनी देश की टॉप मॉडल

फोटो 22 जेएचएस 7

झाँसी : एमएमटी फैशन इण्डिया अवॉर्ड की विजेता झाँसी की राधा पटेल।

:::

- जयपुर में हुये कार्यक्रम में पाया पहला स्थान

झाँसी : जयपुर में हुये एमएमटी फैशन इण्डिया अवॉर्ड में झाँसी की राधा पटेल ने देशभर की 50 मॉडल को पछाड़ते हुये पहला स्थान प्राप्त किया।

चिरगाँव (झाँसी) विकासखण्ड स्थित ग्राम बेरबई निवासी फौजी पिता नारायणदास पटेल एवं गृहणी माँ शीला देवी की पुत्री राधा पटेल दिल्ली में रहकर नौकरी करती हैं। उनकी शिक्षा-दीक्षा देश के कई हिस्सों से हुई। देश की टॉप मॉडल चुनने के लिये आयोजित इस स्पर्धा की विजेता राधा ने कहा कि वह चाहती हैं कि छोटे शहर या गाँव की अन्य लड़कियाँ भी उनकी तरह आगे बढ़ें और अपने शहर या देश का नाम रोशन करें, क्योकि बेटियाँ किसी से कम नहीं होती।

सीपरी गुरुद्वारा में आज लगेगी कोरोना वैक्सीन

झाँसी : गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंह सभा सीपरी बा़जार में 23 सितम्बर को चौथा नि:शुल्क कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प आयोजित किया जायेगा।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सदस्य बलवीर सिंह सलूजा ने बताया कि कैम्प गुरुवार को प्रात: 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें को-वैक्सीन से वंचित लोगों का वैक्सिनेशन किया जायेगा। इसके लिये लोगों को अपना आधार कार्ड या अन्य वैध आइडी लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि कैम्प के बारे में और अधिक जानकारी के लिये मोबाइल फोन (9415067429, 9415092520, 8318541984, 9415135186) पर सम्पर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी