कोरोना से सबसे अधिक नु़कसान मधुमेह रोगियों को

फोटो : 22 एसएचवाई 7 झाँसी : कैम्प में उपस्थित रोटरी क्लब ऑफ रानी झाँसी के सदस्य व चिकित्सक। :::

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:38 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:14 PM (IST)
कोरोना से सबसे अधिक नु़कसान मधुमेह रोगियों को
कोरोना से सबसे अधिक नु़कसान मधुमेह रोगियों को

फोटो : 22 एसएचवाई 7

झाँसी : कैम्प में उपस्थित रोटरी क्लब ऑफ रानी झाँसी के सदस्य व चिकित्सक।

:::

- बिजौली के सहरिया बस्ती में रहने वालों का मधुमेह परीक्षण किया

झाँसी : रोटरी क्लब ऑफ झाँसी रानी और आरएसएसडीआइ के संयुक्त तत्वावधान में बिजौली स्थित सहरिया बस्ती में मधुमेह जाँच शिविर लगाया गया। इसमें 100 लोगों का परीक्षण हुआ। इस दौरान जिनमें मधुमेह के लक्षण दिखाई दिए, उन्हें उचित परामर्श दिया गया।

इस अवसर पर आरएसएसडीआइ (रिसर्च सोसायटि फॉर स्टडी ऑफ डाइअबीटी़ज इन इण्डिया) की डॉ. पद्मा गुलाटी ने कहा कि कोरोना से सबसे अधिक नु़कसान मधुमेह पीड़ितों को हुआ है। यह ऐसी बीमारी है जिसका कोई लक्षण नहीं होता, लेकिन नु़कसान सबसे अधिक होता है। उन्होंने बताया कि जाँच ही इस बीमारी का एकमात्र बचाव है। रोटरी क्लब ऑफ झाँसी रानी के अध्यक्ष मनीष नेवालकर ने कहा कि पोलियो मिटाने के बाद रोटरी क्लब ने मधुमेह के खिलाफ विश्वव्यापी अभियान छेड़ दिया है। यह जाँच शिविर इसी अभियान का हिस्सा है। इस अवसर पर राहुल रिछारिया, डॉ. मधुसूदन व्यास, रोटेरियन यश चावला, विभोर गुप्ता, अनीता सूद, डॉ. मधू सूद आदि उपस्थित रहीं। देवप्रिया उक्सा ने संचालन किया।

फोटो : 22 एसएचवाई 8

झाँसी : सम्मानित अभियन्ताओं व शिक्षकों के साथ लायन्स क्लब झाँसी ग्रैण्ड के पदाधिकारी।

:::

लायन्स क्लब ने शिक्षकों व अभियन्ताओं का सम्मान किया

झाँसी : लायन्स क्लब झाँसी ग्रैण्ड के तत्वावधान में एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें डॉ. नीति शास्त्री ने शिक्षकों व एंजिनियर्स को सम्मानित किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये चार्टर अध्यक्ष एचपी वर्मा ने किसी गाँव में कोविड टीकाकरण शिविर के दौरान चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान करने एवं वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की। इस अवसर पर डॉ. किशन यादव, अर्चना यादव, सीमा वर्मा, नरेन्द्र कुमार पुष्करना, हरनारायण, संजय यादव, सुदर्शन वर्मा, रिचा वैद्य आदि उपस्थित रहीं। डॉ. अनु निगम व सीमा वर्मा ने संचालन तथा वन्दना वर्मा ने आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी