सिन्थेटिक कोर्ट में होने लगी शटल कॉक व रैकेट की जंग

फोटो : झाँसी : सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में सिन्थेटिक बैडमिण्टन कोर्ट का उद्घाटन करते रेलवे के अध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:07 PM (IST)
सिन्थेटिक कोर्ट में होने लगी शटल कॉक व रैकेट की जंग
सिन्थेटिक कोर्ट में होने लगी शटल कॉक व रैकेट की जंग

फोटो :

झाँसी : सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में सिन्थेटिक बैडमिण्टन कोर्ट का उद्घाटन करते रेलवे के अधिकारी।

:::

- रेलवे इंस्टिट्यूट में सिन्थेटिक बैडमिण्टन कोर्ट का उद्घाटन

झाँसी : सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में नवनिर्मित सिन्थेटिक बैडमिण्टन कोर्ट शुरू हो गया है। इसका उद्घाटन आज मुख्य कारखाना प्रबन्धक आरडी मौर्य, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक अमित सेंगर एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक दिनेश वर्मा ने किया।

सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट कार्यकारिणी कई साल से काष्ठ बैडमिण्टन कोर्ट में सिन्थेटिक की माँग कर रही थी। कार्यकारिणी का मानना है कि सिन्थेटिक कोर्ट की उपयोगिता विश्व स्तर पर बढ़ती जा रही है। ऐसे में सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान पर सिन्थेटिक कोर्ट स्थापित होना उन खिलाड़ी के लिए बहुत उपयोगी है जो बैडमिण्टन में राज्य और देश स्तर पर अपना नाम रोशन करना चाहते हैं। सिन्थेटिक कोर्ट पर चोटिल होने की आशंका भी कम होती है। कार्यकारिणी की इस माँग को पूरा करने के लिये सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने प्रयास किये, जिसे सफलता मिल गयी। सिन्थेटिक कोर्ट के उद्घाटन समारोह पर युगल मैत्री मैच भी खेला गया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि भविष्य में भी सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए अधिक से अधिक खेलकूद की गतिविधियाँ आयोजित होती रहेंगी ताकि रेल कर्मचारी और उनके परिजनों का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास हो सके। कार्यक्रम में मण्डल कार्मिक अधिकारी जीपी मिश्रा, एनसीआरएमयू के आरएन यादव, अशोक त्रिपाठी, बीजी गौतम, भानुप्रताप सिंह चन्देल, टीपी सिंह, विवेक चड्ढा, सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद, सतीश चन्द्र लाला, अनिरुद्ध यादव, शोभाराम राय, अशोक सेन पाली, आरपी सिंह, महेन्द्र सेन, सन्तोष कुमार वर्मा, चन्द्रमोहन राय, मुन्नालाल कुशवाहा, सुनील पाठक, बृजेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे। सुनील कुमार शर्मा ने संचालन एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार ने आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी