युवती की याददाश्त वापस लौटी, अब परिजनों का इन्त़जार

फोटो : झाँसी : ::: 0 2 माह पहले बड़ागाँव में भटकती मिली थी 0 मदर टेरेसा आश्रम में मिला है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:18 PM (IST)
युवती की याददाश्त वापस लौटी, अब परिजनों का इन्त़जार
युवती की याददाश्त वापस लौटी, अब परिजनों का इन्त़जार

फोटो :

झाँसी :

:::

0 2 माह पहले बड़ागाँव में भटकती मिली थी

0 मदर टेरेसा आश्रम में मिला है आश्रय, चल रहा उपचार

झाँसी : इलाइट चौराहा के समीप स्थित मिशनरि़ज ऑफ चैरिटी मदर टेरेसा आश्रम में आश्रित युवती की याददाश्त वापस लौट आयी है। वह अपने परिजनों के बारे में जानकारी देने लगी है, उसे अपने घर जाने की जल्दी है और वह परिजनों का इन्तजार कर रही है। लगभग डेढ़ माह पहले वह सड़क पर भटकती मिली थी। उसकी याददाश्त चली गयी थी। बड़ागाँव पुलिस ने उसे मदर टेरेसा आश्रम में आश्रय देने के लिए भेज दिया था, जहाँ उसका उपचार भी चल रहा था।

बड़ागाँव के दौन रोड स्थित सिद्धेश्वर मन्दिर के पास 1 अगस्त 2021 को 31 वर्षीय युवती भटकती मिली थी। सूचना पर पीआरवी कर्मचारियों व सिद्धेश्वर मन्दिर के पुजारी ऋषिकान्त ओझा निवासी तालबेहट (ललितपुर) ने युवती को थाना के सुपुर्द किया था। महिला कर्मचारियों ने उससे काफी पूछताछ की थी, लेकिन वह अपना नाम-पता नहीं बता पा रही थी। पुलिस ने युवती को इलाइट चौराहा के समीप स्थित मदर टेरेसा आश्रम में भेज दिया था। यहाँ उसकी कोविड-19 की जाँच करायी गयी, रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे आश्रय मिल गया। आश्रम में उसका उपचार भी कराया जाने लगा। बीते दिवस आश्रम के सदस्यों ने बताया कि उसकी याददाश्त लौटने लगी है, युवती घर जाने की बात कह रही है। वह अपना नाम यशोदा और अपने पति का नाम राजू निवासी छतरपुर बता रही है। उसने अपनी ससुराल मलारा, महाराजपुरा बतायी, सास-ससुर का नाम लल्ला-सटोला बताया। मायका पनारा, माँ हरबाई व पिता का नाम जानकी दास बताया। उसने बताया कि उसकी ननद तुलसाबाई की ससुराल ढड़ाई में है। आश्रम के सदस्यों का कहना है परिवार के लोग उसे घर ले जायें तो वह पूरी तरह स्वस्थ हो जायेगी। युवती को परिजनों के आने का इन्त़जार है।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, साथी घायल

झाँसी : हमीरपुर के राठ, उमरिया निवासी राजकुमार (17) रामदयाल बीते दिवस दोस्त निर्दोष के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम बौकर जा रहा था। ग्राम सरीला-बौकर के बीच अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, इससे दोनों लोग घायल हो गये। उन्हें सरीला स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। हालत गम्भीर होने पर राजकुमार को मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया, वहाँ देर रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

़जमीन के फर्जी का़ग़ज दिखाकर 25 लाख रुपये हड़पे

झाँसी : ़जमीन की ख़्ारीद-फरोख्त करने वाले 2 व्यक्तियों ने फर्जी दस्तावे़ज तैयार कर एक व्यक्ति से लाखों रुपये हड़प लिये। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दीनदयाल नगर, सीपरी बाजार निवासी सलीम खान ने बताया कि शिव परिवार कॉलनि, पंचवटी निवासी नत्थू कुशवाहा व कदीर खान ने रक्सा हाइवे सिजवाहा स्थित बड़ी नहर के पहले हाइ-वे से लगी ़जमीन को अपना बताकर उससे बातचीत की। इसके बाद कूटरचित तरीके से दस्तावे़ज तैयार कर फर्जी ़जमीन दिखाकर 100 रुपये के स्टाम्प व अग्रीमेण्ट पर लिखकर चेक व ऩकद 25 लाख रुपये ले लिये। जब वह ़जमीन पर कब्जा लेने पहुँचा तो जानकारी हुई कि यह उनकी ़जमीन नहीं है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

फाइल : दिनेश परिहार

समय : 7 बजे

18 सितम्बर 2021

chat bot
आपका साथी