नगर में आज

प्रणाम अन्य वैक्सिनेशन कैम्प गुरुद्वारा साहिब श्री गुरुसिंह सभा सीपरी बा़जार में वैक्सिनेशन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:57 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:57 PM (IST)
नगर में आज
नगर में आज

प्रणाम

अन्य

वैक्सिनेशन कैम्प

गुरुद्वारा साहिब श्री गुरुसिंह सभा सीपरी बा़जार में वैक्सिनेशन कैम्प प्रात: 10 बजे।

फोटो : एसएस 1

झाँसी : मेयर को स्मृति चिह्न प्रदान करते पदाधिकारी।

:::

स्वर संगीत कार्यक्रम में झूमे लोग

झाँसी : जेसीआइ झाँसी ग्रेटर के तत्वावधान में स्वर संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अध्याय अध्यक्ष शैलेन्द्र चौैधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत की। इस दौरान कार्यक्रम में सहयोग पर दिलीप दासानी, दीपक वर्मा, पवन अग्रवाल, राकेश श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, राकेश झा, नीतू पटवा, मनीष अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इस दौरान हरित झाँसी-स्वच्छ झाँसी पर जोर दिया गया। इसके लिए मेयर रामतीर्थ सिंघल को सम्मानित किया गया। इस दौरान विजय अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, नरेश गुप्ता, पवन शिवहरे, विकास अग्रवाल, अमोल अग्रवाल, मनीष मित्तल, हृदयनारायण, राजेश अग्रवाल, अलका मित्तल आदि उपस्थित रहे। पूजा चौधरी ने संचालन व अध्याय सचिव अमन अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

अंक सुधार परीक्षा आज से, 9 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

0 यूपी बोर्ड की अपर मुख्य सचिव ने की वर्चुअल समीक्षा

0 हाइस्कूल व इण्टर के 335 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

झाँसी : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाइस्कूल-इण्टरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा जनपद के 9 परीक्षा केन्द्रों पर 18 सितम्बर से होगी। परीक्षा में 335 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने वीडियो कॉन्फरेन्स के माध्यम से तैयारियों को परखा।

डीआइओएस कोमल सिंह यादव ने बताया कि जनपद में 335 परीक्षार्थी अंक सुधार परीक्षा में बैठेंगे। हाइस्कूल के 163 परीक्षार्थियों में 58 छात्राएं तथा 105 छात्र हैं। इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 172 परीक्षार्थी हैं, जिनमें 70 छात्राएं व 102 छात्र हैं। परीक्षा का समय 2.15 घण्टा निर्धारित किया गया है। पहली पाली की परीक्षा प्रात: 8 से 10.15 बजे और दूसरी पाली अपराह्न 2 से सायं 4.15 बजे तक होगी। इधर, आज माध्यमिक शिक्षा परिषद की अपर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फरेन्स के माध्यम से सीसीटीवी कैमरों तथा राउटर की स्थिति को देखा और आवश्यक निर्देश दिए

फाइल-रघुवीर शर्मा

समय-9.35

17 सितम्बर 21

chat bot
आपका साथी