युवाओं में तकनीकी कौशल का विकास करेगी रेलवे

फोटो : 17 जेएचएस 3 व 15 झाँसी : वर्चुअल माध्यम से रेलमन्त्री अश्विनी वैष्णव को सुनते मण्डल के अधिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:44 PM (IST)
युवाओं में तकनीकी कौशल का विकास करेगी रेलवे
युवाओं में तकनीकी कौशल का विकास करेगी रेलवे

फोटो : 17 जेएचएस 3 व 15

झाँसी : वर्चुअल माध्यम से रेलमन्त्री अश्विनी वैष्णव को सुनते मण्डल के अधिकारी।

:::

- रेलमन्त्री अश्विनी वैष्णव ने किया रेल कौशल विकास योजना का शुभारम्भ

- उत्तर-मध्य रेलवे के दो केन्द्रों पर युवाओं को दिया जाएगा कौशल विकास प्रशिक्षण

झाँसी : आ़जादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेलमन्त्री अश्विनी वैष्णव ने संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी द्वारा रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से उद्योग प्रासंगिक कौशल में प्रवेश स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करके युवाओं को सशक्त बनाने के लिए 'रेल कौशल विकास' का शुभारम्भ किया। शुक्रवार को पीएमकेवीवाइ (प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना) के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता शर्मा सहित रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

रेलमन्त्री ने सभी ़जोनल और मण्डल को वर्चुअली सम्बोधित करते हुए कहा- 'यह एक शुभ दिन है क्योंकि विश्वकर्मा जयन्ती पूरे देश में मनाई जा रही है।' प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उनके जन्मदिन में पर रेलवे कौशल विकास योजना को रेलवे के उपहार के रूप में समर्पित कर रही है। इस योजना में 50 ह़जार युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण इलेक्ट्रिशन, वेल्डर, मशीनिस्ट और फिटर ट्रेड में दिया जाएगा जो 100 घण्टा का होगा। इसके लिए 10वीं पास और 18-35 साल के बीच के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उत्तर-मध्य रेलवे के झाँसी मण्डल में स्थित प्रशिक्षण केन्द्र बीटीसी (बेसिक ट्रेनिंग सेण्टर) इलेक्ट्रिन और मशीनिस्ट ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान करेगा और एसटीसी (सुपरवाइजर ट्रेनिंग सेण्टर) वेल्डर और फिटर ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान करेगा। यहाँ प्रशिक्षण के लिए अगले बैच 8 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक में 60 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य कारखाना प्रबन्धक (वैगन रिपेयर) आरडी मौर्य, वरिष्ठ मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियन्ता अमित गोयल, वरिष्ठ मण्डल वाणिच्य प्रबन्धक (द्वितीय) अखिल शुक्ल, उप निदेशक शिवेन्द्र, मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियन्ता जीआर राजपूत, मण्डल कार्मिक अधिकारी रविन्द्र कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक प्रदीप सुडेले, जीतेन्द्र शर्मा वरिष्ठ लेखाकार, अभिषेक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

फाइल : वसीम शेख

समय : 09 : 30

17 सितम्बर 2021

chat bot
आपका साथी