रेलवे इंस्टिट्यूट को सिन्थेटिक बैडमिण्टन कोर्ट की सौगात

फोटो : 17 बीकेएस 12 झाँसी : सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के बैडमिण्टन कोर्ट में बिछायी गयी सिन्थेटिक म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:53 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:35 PM (IST)
रेलवे इंस्टिट्यूट को सिन्थेटिक बैडमिण्टन कोर्ट की सौगात
रेलवे इंस्टिट्यूट को सिन्थेटिक बैडमिण्टन कोर्ट की सौगात

फोटो : 17 बीकेएस 12

झाँसी : सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के बैडमिण्टन कोर्ट में बिछायी गयी सिन्थेटिक मैट। -जागरण

:::

- वुडन की जगह लगायी गयी सिन्थेटिक मैट

- 3.85 लाख रुपये से हुआ काम, सोमवार को उद्घाटन

झाँसी : ध्यानचन्द स्टेडियम के बाद अब सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट को भी सिन्थेटिक बैडमिण्टन कोर्ट की सौगात मिल गयी है। यहाँ पहले लकड़ी का कोर्ट था, जिसे हटा दिया गया है। 16 सितम्बर से यहाँ सिन्थेटिक मैट लगाने का काम शुरू हुआ था, जो लगभग पूरा हो चुका है।

सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट की पुरानी बिल्डिंग में सालों पहले बैडमिण्टन कोर्ट की स्थापना की गयी थी। यहाँ वुडन फर्श था, जिस पर रेलवे सहित अन्य प्रदेश स्तरीय बैडमिण्टन प्रतियोगिता होती रहीं। कुछ समय पहले सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट कार्यकारिणी ने उच्चाधिकारियों को यहाँ सिन्थेटिक कोर्ट बनाने का प्रस्ताव भेजा था। इसे स्वीकृत करते हुये लगभग 3.85 लाख रुपये की लागत से सिन्थेटिक मैट बिछा दी गयी। इंस्टिट्यूट के सचिव मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि सिन्थेटिक मैट लगवाने में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि सिन्थेटिक मैट का पूरा खर्च स्टाफ बेनिफिट फण्ड से किया गया है।

फोटो हाफ कॉलम

:::

इनका कहना है

'सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के बैडमिण्टन कोर्ट में सिन्थेटिक लगने का उद्घाटन सोमवार को हो सकता है। अब यहाँ अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन सम्भव हो सकेगा।'

मुकेश श्रीवास्तव

सचिव, सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट, झाँसी।

स्थानीय क्रिकेट क्लब, खिलाड़ियों के पंजीकरण को 3 दिन शेष

झाँसी : सत्र 2021-22 के लिये झाँसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन द्वारा स्थानीय क्लब व खिलाड़ियों के पंजीकरण के लिये आवेदन फॉर्म वितरित किये जाने लगे हैं। पंजीकरण फॉर्म जमा करने की अन्तिम तिथि 20 सितम्बर है।

झाँसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन के जनसम्पर्क अधिकारी प्रशान्त सिंह ने बताया कि सभी क्लब व खिलाड़ी जेडीसीए कार्यालय व संघ के सह सचिव से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों व क्लबों से अपेक्षा की कि वह समय-सीमा में पंजीकरण करवा लें, क्योंकि अन्तिम तिथि के बाद कोई भी पंजीकरण सम्भव नहीं हो पायेगा। उन्होंने बताया कि जेडीसीए द्वारा झाँसी में क्रिकेट का विकास करने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। कई प्रायोजकों से विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिये सम्पर्क किया जा रहा है, जिसमें झाँसी एवं ललितपुर ़िजले की टीम भाग लेंगी।

फोटो : 17 बीकेएस 13

:::

बारिश में वॉलिबॉल

झाँसी : यह ऩजारा है बुन्देलखण्ड महाविद्यालय का, जहाँ विवेक फ्रेण्ड्स अकैडमि की बालिकाएं बारिश में वॉलिबॉल मैच खेल रही हैं। दरअसल, दिनभर रिमझिम बारिश होती रही, जिस कारण बालिकाओं ने पूरा मैच भीगते हुये खेला।

मुकेश त्रिपाठी की फाइल

chat bot
आपका साथी