फिर शुरू होगा प्राधिकरण दिवस

लोगो : न्यू़ज खास आपके लिए ::: 0 माह के तीसरे गुरुवार को होगा आयोजन 0 मानचित्र सम्बन्धी समस्या

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:45 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:45 PM (IST)
फिर शुरू होगा प्राधिकरण दिवस
फिर शुरू होगा प्राधिकरण दिवस

लोगो : न्यू़ज खास आपके लिए

:::

0 माह के तीसरे गुरुवार को होगा आयोजन

0 मानचित्र सम्बन्धी समस्याओं का किया जाएगा निराकरण

झाँसी : लम्बे समय से बन्द चल रहे प्राधिकरण दिवस की शुरूआत एक बार फिर होने जा रही है। माह के तीसरे गुरुवार को इसका आयोजन होगा, जिसमें मानचित्र व निर्माण को लेकर आने वाली समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

झाँसी विकास प्राधिकरण की सीमा महानगर व इससे सटे 64 गाँव तक फैली है। इस क्षेत्र में भवन निर्माण करने से पहले प्राधिकरण में मानचित्र स्वीकृत कराना अनिवार्य होता है। पर, यह प्रक्रिया थोड़ी जटिल है, जिसमें आम नागरिक अक्सर उलझ जाता है और विभाग के चक्कर काटने को मजबूर हो जाता है। इसके अलावा अवैध निर्माण की शिकायतें लेकर भी लोग भटकते रहते हैं। ऐसी तमाम समस्याओं का निराकरण कराने के लिए पहले प्राधिकरण दिवस का आयोजन किया जाता था, लेकिन पिछले कुछ सालों से यह व्यवस्था समाप्त कर दी गई थी। प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने अब एक बार फिर प्राधिकरण दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को प्राधिकरण दिवस का आयोजन किया जाएगा।

यह है उद्देश्य

0 जनसामान्य व अधिकारियों के बीच सीधा सम्वाद स्थापित करना।

0 जनता की समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक निराकरण कराना।

0 समस्या के लिए कर्मचारी या अधिकारी उत्तरदायी पाया जाए तो दण्डित किया जाना तथा त्वरित निस्तारण करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित करना।

फाइल : राजेश शर्मा

chat bot
आपका साथी