न दुकान सजेगी, न खड़ा होगा वाहन

फोटो ::: झाँसी : विश्वविद्यालय चौकी में ठेला-ठिलिया वाले के साथ बैठक करते नगर मैजिस्ट्रेट व सीओ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:38 PM (IST)
न दुकान सजेगी, न खड़ा होगा वाहन
न दुकान सजेगी, न खड़ा होगा वाहन

फोटो

:::

झाँसी : विश्वविद्यालय चौकी में ठेला-ठिलिया वाले के साथ बैठक करते नगर मैजिस्ट्रेट व सीओ सिटि।

:::

मेडिकल कॉलिज के सामने का क्षेत्र नो वेण्डिंग ़जोन घोषित

0 मुख्य सड़क पर ठेला-ठिलिया और वाहनों से लगता है जैम

0 गेट नम्बर 1 से 3 तक न तो दुकान लगेंगी न ही वाहन खड़े होंगे

0 अस्थाई दुकानदारों को उनको आवण्टित की गई जगह बतायी

0 हॉस्पिटल और मेडिकल कर्मी भी नहीं खड़े कर सकेंगे अपने वाहन

0 दुकान लगाने और वाहन खड़ा होने पर होगी कठोर कार्यवाही

झाँसी : अब न कोई बहाना चलेगा और न ही मोहलत दी जाएगी - सड़क किनारे दुकान सजी मिली तो सामान जब्त होगा और दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश नगर मैजिस्ट्रेट सलिल पटेल और सीओ (सिटि) राजेश कुमार सिंह ने स्पष्ट रूप से मेडिकल कॉलिज के सामने दुकान लगाने वालों के साथ बैठक करते हुए दिए। उन्होंने चेताया कि मेडिकल कॉलिज के सामने गेट नम्बर 1 से 3 के बीच में नो वेण्डिंग ़जोन है, जहाँ न तो एक भी दुकान लग सकेगी और न ही वाहन खड़ा होगा।

मेडिकल कॉलिज के सामने सड़क किनारे लगभग 90 ऐसे अस्थाई दुकानदार हैं, जो ठेला-ठिलिया लगाते हैं। इन दुकानदारों के साथ ही हॉस्पिटल के स्टाफ और यहाँ आने वाले मरी़जों के तीमारदारों के वाहन खड़े रहते हैं, जिससे सड़क घिर जाती है और आवागमन प्रभावित होता है। जैम की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने काफी प्रयास किए, लेकिन हर बार असफल साबित हुआ। इस बार पुलिस व प्रशासन ने इस ओर कड़ा रुख अख्तियार किया है। बीते रो़ज हॉस्पिटल के संचालकों के साथ बैठक करके ़िजलाधिकारी आन्द्रा वामसी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने प्रशासन की मंशा से अवगत कराते हुए स्पष्ट कर दिया था कि वह अपने स्टाफ की गाड़ियों को अपने पार्किंग स्थल पर खड़ा कराएँ। हॉस्पिटल के सामने एक भी वाहन खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। मरी़ज को लेकर जो वाहन आएंगे वह उसको उतरने के बाद तुरन्त चले जाएंगे। आज ठेला-ठिलिया वाले के साथ बैठक करके नगर मैजिस्ट्रेट ने उनको बताया कि यहाँ लगभग 90 लोग अस्थाई दुकान लगाते हैं। कुछ दुकानदारों को मेडिकल कॉलिज के गेट नम्बर 3 से बाईपास के बीच स्थान आवण्टित किया गया है। इसी प्रकार बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय और पुलिस चौकी के बीच तथा मेडिकल कॉलिज की बाउण्ड्री से लगी वीरांगना नगर वाली सड़क पर जगह दी है। सभी अपने नम्बर के हिसाब से वहाँ दुकान लगाएँ। सीओ (सिटि) ने कहा कि मेडिकल कॉलिज के गेट नम्बर 1 से 3 के बीच में एक भी दुकान नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि ऐम्बुलेंस (सही उच्चारण ऐम्ब्यलन्स) वाले भी मरी़ज को उतारकर तुरन्त गेट नम्बर 3 के आगे बनाए गए उनके लिए पार्किंग स्थल पर वाहन को खड़ा करेंगे। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर के स्टाफ के वाहनों के लिए मेडिकल कॉलिज प्रशासन जगह उपलब्ध कराएगा, जिसको लेकर उनको शुल्क अदा करना होगा। उन्होंने बताया कि आपे, टैक्सि वालों के साथ भी बैठक हो गयी है। उनको भी समझा दिया गया है कि सवारी को उतारने के बाद तुरन्त आगे बढ़ जाएँ। यदि वाहन रुका तो उसका चालान काटने के साथ ही सी़ज की कार्यवाही की जाएगी।

17 इरशाद-1

समय : 7.15 बजे

chat bot
आपका साथी