योजना आपके लिये

आयुष्मान भारत-प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना आपके द्वार आयुष्मान 2.0 अभियान आज से शुरू हो गया है। य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:49 PM (IST)
योजना आपके लिये
योजना आपके लिये

आयुष्मान भारत-प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना

आपके द्वार आयुष्मान 2.0 अभियान आज से शुरू हो गया है। यह 30 सितम्बर तक चलेगा। योजना के तहत कम से कम 70 प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड से आच्छादित करना है।

यह है पात्रता

योजना के तहत सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 की बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) सूची में शामिल परिवारों को लाभ दिया जायेगा। ऐसे लोगों का सत्यापन किसी भी निजी एवं सरकारी चिकित्सालय अथवा जनसेवा केन्द्र में आधारकार्ड या किसी अन्य सरकारी पहचान पत्र, राशनकार्ड आदि से किया जायेगा। पात्र परिवारों के सदस्यों की संख्या एवं आयु का कोई बन्धन नहीं है और बालिकाओं व वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जायेगी।

यह मिलेंगे लाभ

योजना में ़िजले के सूचीबद्ध 15 सरकारी एवं 13 निजी चिकित्सालयों में नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी। लाभार्थी को 1,592 बीमारियों के मेडिकल पैकेज, सर्जरी, डे-केयर, दवाओं के खर्च, जाँच के खर्च को इसमें शामिल किया गया है।

यहाँ करें सम्पर्क

गोल्डन कार्ड बनवाने में आ रही समस्या के लिये ़िजला अस्पताल, महिला अस्पताल, रेलवे अस्पताल, भेल अस्पताल सहित किसी भी सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी के मोबाइल फोन (8005192667) पर सम्पर्क किया जा सकता है। गाँव में रहने वाले लोग ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों से भी सम्पर्क कर सकते हैं।

:::

लोगो : करण्ट अफेयर्स

:::

0 भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर फोटो वोल्टिक (पीवी प्लाण्ट), आन्ध्र प्रदेश में चालू हुआ।

0 मन्दिरों को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने के लिए उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी ने सेल्फि विद टेम्पल अभियान की शुरूआत की।

0 तीन दिवसीय भारतीय सेना प्रमुखों का सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू हुआ। इसमें वर्तमान सेना प्रमुखों के साथ पूर्व सेना प्रमुख भी भाग लेंगे।

0 मालाबार गोल्ड ऐण्ड डायमण्ड्स ने तेलंगाना में 750 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।

0 अमेरिका, इंग्लैण्ड और ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर इण्डो पैसिफिक क्षेत्र के लिए एक नयी त्रिपक्षीय साझेदारी एयूकेयूएस के गठन की घोषणा की।

0 प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 15 सितम्बर 2021 को संसद टीवी (जो लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर बना है) को लौंच किया।

0 टाटा स्टील ने कार्बन डाई ऑक्साइड को कैप्चर करने के लिए भारत के जमशेदपुर में अपना पहला प्लाण्ट चालू किया।

0 आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने राष्ट्रीय महत्व की पुस्तकों को नि:शुल्क सुनाने के लिए ऑडियो कुम्भ नामक ऐप का लोकार्पण किया।

0 वेस्टइण्डीज के पूर्व क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने कमेण्ट्रि से संन्यास लिया।

:::

लोगो : जागरण जॉब अलर्ट

:::

0 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, यूपी तकनीकी शिक्षा (शिक्षण) सेवा परीक्षा-2021 (1,370 रिक्त पद) हेतु 15 अक्टूबर 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

0 उत्तर प्रदेश स्कूल कर्मचारी चयन बोर्ड (यूपीएसएसएसबी), ग्रुप-डी, शिक्षक और प्रबन्धन कर्मचारी के 24,178 रिक्त पदों को भरने के लिए 10 अक्टूबर 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

0 उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी), संयुक्त राज्य इंजीनियरिग सेवा परीक्षा-2021 हेतु 21 सितम्बर 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

0 छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनि लिमिटेड (सीपीएचसीएल) अपने यहाँ परिचारक अर्थात अटेण्डेण्ट (लाइन) के रिक्त पदों को भरने के लिए 20 सितम्बर 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

chat bot
आपका साथी