मच्छरों के लार्वा नष्ट करेंगी गप्पी मछलियाँ

फोटो ::: - आँतिया तालाब, पानी वाली धर्मशाला में छोड़ी गयीं मछलियाँ झाँसी : जनपद में डेंगू रोगिय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 01:00 AM (IST)
मच्छरों के लार्वा नष्ट करेंगी गप्पी मछलियाँ
मच्छरों के लार्वा नष्ट करेंगी गप्पी मछलियाँ

फोटो

:::

- आँतिया तालाब, पानी वाली धर्मशाला में छोड़ी गयीं मछलियाँ

झाँसी : जनपद में डेंगू रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ़िजलाधिकारी आन्द्रा वामसी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने मच्छरों के लार्वा नष्ट करने के लिये गम्बूजिया (गप्पी) मछलियों की मदद ली है। अधिकारियों ने आज उन्हें आँतिया तालाब और पानी वाली धर्मशाला में छोड़ा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि गप्पी मछली लार्वा नष्ट करने में सहायक होती है। उन्हें पानी में छोड़ने से पानी में मौजूद मच्छरों पर अंकुश लगेगा। इस अवसर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनके जैन, ़िजला मलेरिया अधिकारी आरके गुप्ता, डॉ. अनुराधा राजपूत, डॉ. विजयश्री शुक्ला, मत्सय निरीक्षक दीनदयाल रैकवार, गणेश, जिला सूचना अधिकारी सुरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी