महान दिवस पर उत्कृष्ट जेसी़ज सम्मानित

फोटो स्कैन फोटो 16 जेएचएस 15 मुख्य अतिथि से बेस्ट प्रोजेक्ट अवॉर्ड लेते जेसी़ज। ::: झाँसी :

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 10:19 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 10:19 PM (IST)
महान दिवस पर उत्कृष्ट जेसी़ज सम्मानित
महान दिवस पर उत्कृष्ट जेसी़ज सम्मानित

फोटो स्कैन

फोटो 16 जेएचएस 15

मुख्य अतिथि से बेस्ट प्रोजेक्ट अवॉर्ड लेते जेसी़ज।

:::

झाँसी : 7 दिन से चल रहे जेसी़ज सप्ताह का गत दिवस समापन हो गया। अन्तिम दिन जेसी़ज के विभिन्न विंग्स ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया।

0 जेसीआइ झाँसी रॉयल्स के तत्वावधान में भारतीय जनता पार्टी के ़िजला प्रभारी सलिल विश्नोई के मुख्य आतिथ्य व अध्याय अध्यक्ष अनूप अग्रवाल की अध्यक्षता में महान दिवस का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि शशिभूषण कनकने, रामरतन अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, शरीफ अहमद सिद्दीकी रहे। कार्यक्रम में अशोक पासी को ऐक्टिव जेसी, वैशाली को ऐक्टिव जेसीरिट, दीपक-स्मिता शर्मा को ऐक्टिव कपल, अनुराधा गुप्ता को बेस्ट जेसी, मधु पासी को बेस्ट जेसीरिट, नवनीत-कविता मिश्रा को बेस्ट कपल, सौरभ नीखरा को स्टोर जेसी, रितु राय को स्टार जेसीरिट, अशोक-मधु पासी को स्टार कपल के रूप में सम्मानित किया गया। साथ ही हरी-सुष्मना श्रीवास्तव, पवन-पूजा अग्रवाल को कार्यक्रम प्रायोजन तथा राजेन्द्र माहेश्वरी व सन्तोष अग्रवाल को विशेष सहयोग के लिये सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्याय की प्रथम महिला सीमा अग्रवाल, विंग चेयरपर्सन पूजा अग्रवाल, श्वेता माहेश्वरी, विपुला अरोरा, साक्षी नीखरा, विवेक अरोरा, सूर्यप्रकाश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संजय खरे, डॉ. आशीष, दीपक शर्मा, सुनील खरे, सन्दीप सब्बरवाल, रामू गुप्ता, अंकुर अग्रवाल उपस्थित रहे। मधु पासी ने संचालन व नवीन माहेश्वरी ने आभार व्यक्त किया।

0 जेसीआइ झाँसी उड़ान के तत्वावधान में सेवा सप्ताह बन्धन का समापन व्यापारी नेता मनमोहन गेड़ा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इसमें वीक डायरेक्टर मंजूषा कुलदीप चौकसे, डॉ. सीमा अनिल गुप्ता व संस्था अध्यक्ष केके तिवारी ने सप्ताह के सभी प्रोजेक्ट का मूल्यांकन किया। इसमें अन्तिम आश्रय के निर्माण के लिये अनीता पुष्कर त्रिपाठी व महिला प्रशिक्षण के लिये डॉ. सीमा प्रवीण तथा महान सम्मान के रूप में कुलदीप चौकसे को कमल पत्र दिया गया। इस अवसर पर सरिता सिंह ओमहरे, रेणुका चौहान, रश्मि अग्रवाल, दीप्ती राठौर, पूजा अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, मीना पुरवार, स्वाति अग्रवाल, विनीता तिवारी, विवेक पुरवार, विवेक सेठ, रीना अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, अभय जैन, राजीव शिवहरे, सीपी श्रीवास्तव, राजेन्द्र चौहान, दिलीप राठौर, चन्द्रमोहन अग्रवाल उपस्थित रहे। सचिव एके सिंह ने आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी