बबीना में 1 करोड़ से अधिक का गाँजा पकड़ा, 2 तस्कर गिऱफ्तार

फोटो 2, 3 बबीना : अवैध गाँजे की बोरियाँ व पकड़े गये आरोपियों के साथ पुलिस। ::: 0 एसटीएफ बनारस,

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:14 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:14 PM (IST)
बबीना में 1 करोड़ से अधिक का गाँजा पकड़ा, 2 तस्कर गिऱफ्तार
बबीना में 1 करोड़ से अधिक का गाँजा पकड़ा, 2 तस्कर गिऱफ्तार

फोटो 2, 3

बबीना : अवैध गाँजे की बोरियाँ व पकड़े गये आरोपियों के साथ पुलिस।

:::

0 एसटीएफ बनारस, एनसीबी लखनऊ व थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही

0 झाँसी-ललितपुर टोल प्ला़जा पर टीम ने की कार्यवाही

0 विशाखापट्टनम से आगरा ले जाया जा रहा था 880 किलो गाँजा

बबीना (झाँसी) : एसटीएफ बनारस, एनसीबी लखनऊ व थाना पुलिस की संयुक्त टीम को आज एक बड़ी सफलता मिली। चेकिंग के दौरान टोल प्ला़जा पर ट्रक में से टीम ने 880 किलो गाँजा बरामद किया है। मौ़के से 2 तस्कर भी गिऱफ्तार किये। बरामद गाँजे की ़कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।

बुधवार की रात पुलिस को ललितपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक में तस्करी कर गाँजा लाये जाने की सूचना मिली। इस गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी टीम (लखनऊ) के सूचना अधिकारी राजकुमार शा, रविप्रकाश यादव, नितिन श्रीवास्तव, महबूब ख़्ान, एसटीएफ (वाराणसी) के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उप निरीक्षक शमशेर बहादुर, हेड कौंस्टबल अभय प्रताप सिंह, अरविन्द कुमार पाठक, कौंस्टबल अजय जायसवाल, थानाध्यक्ष बबीना बृजेश बहादुर सिंह, कौंस्टबल पंकज चौधरी, गौरव कुशवाहा व सुशील कुमार यादव टोल प्ला़जा पहुँचे। पुलिस ने ललितपुर की ओर से आ रहे ट्रक (आरजे 09 जीडी 2111) को रोककर उसकी तलाशी ली। इसमें पुलिस को रासायनिक पदार्थ के साथ बोरियों में भरा अवैध गाँजा मिला। पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस बरामद गाँजा व दोनों आरोपियों को लेकर थाने आयी, जहाँ तौल कराने पर 880 किलो अवैध गाँजा बोरियों में मिला। पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम नारायण सिंह बडवा व शिव सिंह बडवा निवासीगण बडवा काखेड़ा पोस्ट लेसवा थाना भदेसर ़िजला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) बताया। आरोपियों ने बताया कि वह लोग उक्त गाँजे को लेकर विशाखापट्टनम से आगरा जा रहे थे। एनसीबी टीम (लखनऊ) की तहरीर पर पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के ख़्िाला़फ धारा 8(सी)/20/25/29 व एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मु़कदमा अपराध संख्या 36/2021 दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी